चण्डीगढ़, 11.12.24- : इनर व्हील क्लब, चण्डीगढ़ सेंट्रल द्वारा गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15, पंचकूला की दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ई-कचरा रीसाइक्लिंग के महत्व पर एक सत्र आयोजित किया इस अवसर पर ई-कचरा रीसाइक्लिंग विशेषज्ञ गौतम शर्मा द्वारा छात्रों को ई-कचरा रीसाइक्लिंग करने और उसको दोबारा से प्रयोग में लाने की विधि पर सत्र में सरल तरीके से विश्लेषण कर बतलाया गया। उन्होंने बताया कि ई-कचरे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने के बाद मूल्यवान सामग्री निकालने की प्रक्रिया करके नए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में किया जा सकता है। क्लब अध्यक्ष अंजना कपूर, उपाध्यक्ष वीना सिंगला, आईएसओ गीतांजलि गर्ग, ऑडिटर राशि यादव भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।