पंचकूला.15.12.24- सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा भूमि पूजन किया गया सेक्टर 21 पंचकूला के प्लॉट नंबर 1मे महावीर सत्संग सभा के मेंबर्स ने मिलकर हवन किया और ट्रस्ट के मुख्य मार्गदर्शक श्री सज्जनजी,ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रश्मा गांधी जी एवं चेयर पर्सन श्रीमती अनुपमा तलवार जी ने पहुंच कर आशीर्वाद दिया और सभी को बधाई दी । एकता एवम धर्म के प्रति समर्पित भाव से सभी को सेवा करने के लिये प्रेरित किया ।सम्भाव समदृष्टि कि पड़ाई करने व युवा बच्चों को करवाने के लिए प्रेरित किया ।