सोलन-दिनांक 07.05.2024

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सम्पन्न करने के लिए अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें नोडल अधिकारी - मनमोहन शर्मा

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ज़िला में नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के सातवें चरण के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई है। इसके साथ ही ज़िला में भी निर्वाचन प्रक्रिया मुख्य चरण में प्रवेश कर गई है। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें।
उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सभी न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने और आवश्यकतानुसार स्वयंसेवियों की तैनाती के निर्देश भी दिए। उन्होंने डाक मतपत्र व विभिन्न श्रेणियों को घर से मतदान सम्बन्धी सुविधा व तैयारियां समयबद्ध पूरी करने को कहा। उन्होंने कहा कि ई.वी.एम. प्रबंधन के दृष्टिगत इनके भण्डारण, सुरक्षा, उपलब्धतता और जांच से सम्बन्धित सभी दिशा-निर्देशों एवं प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जाए।
चुनावी व्यय निगरानी के लिए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए गठित विभिन्न टीमें चुनावों की घोषणा होते ही कार्यशील हैं और आज नामांकन प्रक्रिया आरम्भ होते ही आज से स्टैटिक सर्विलांस टीम ने भी कार्य करना आरम्भ कर दिया है। उन्होंने मद्य व मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध आवंटन पर कड़ी निगरानी रखने और विशेषतौर पर दूसरे राज्यों से लगते सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर गश्त व निगरानी पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त उपहार इत्यादि के लेन-देन सहित अन्य प्रलोभनों से सम्बन्धित गतिविधियों पर भी कड़ी नज़र रखी जाए। उपहार इत्यादि से सम्बन्धित किसी वस्तु की सामान्य से बहुत अधिक बिक्री तथा 10 लाख रुपए की निर्धारित सीमा से अधिक एकमुश्त नकदी की निकासी से सम्बन्धित मामलों पर भी कड़ी नज़र बनाए रखें।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मतदान प्रतिशतता में बढ़ौतरी और लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के दृष्टिगत स्वीप के तहत गतिविधियां निरंतर जारी रखी जाएं। ज़िला में नए मतदाताओं की संख्या में बढ़ौतरी पर संतोष जताते हुए उन्होंने विशेषतौर पर कम प्रतिशतता वाले क्षेत्रों में सघन जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया।
बैठक में कानून व्यवस्था, परिवहन, आदर्श आचार संहिता की अनुपालना, हेल्पलाइन एवं शिकायतों के निस्तारण, प्रशिक्षण, चुनावी सामग्री, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, एस.एम.एस. निगरानी एवं संचार योजना, आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं, मानव संपदा प्रबंधन सहित अन्य पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन राज कुमार व बद्दी अशोक वर्मा, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, उपमण्डलाधिकारी (ना.) कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रियंका चन्द्रा, तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह ठाकुर सहित चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

==========================================

सोलन दिनांक 07.05.2024

सोलन में मतदान के लिए प्रेरित करेगा ‘ईट प्योर वोट फॉर श्योर’ अभियान
शहरी उदासीनता छोड़ प्रत्येक मतदाता अवश्य करें मतदान-मनमोहन शर्मा


सोलन ज़िला में प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने के दृष्टिगत आज ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने एक विशेष अभियान ‘ईट प्योर वोट फॉर श्योर’ लॉंच किया।
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत इस अभियान के दौरान सोलन शहर में मतदाताओं को आगामी एक जून को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसमें सोलन शहर में स्थित विभिन्न होटल एवं रेस्त्रां अपना सहयोग करेंगे। इसके लिए संचालकों की ओर से पूरे परिवार द्वारा मतदान करने पर मतदान दिवस पर उनके होटल एवं रेस्त्रां में दोपहर अथवा रात का भोजन करने पर 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अतिरिक्त लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के दृष्टिगत होटल संचालकों द्वारा प्रत्येक बिल पर मतदान अवश्य करने की स्टैम्प भी लगाई जाएगी। होटल व रेस्त्रां के प्रवेश द्वार व अन्य मुख्य स्थलों पर इस अभियान से सम्बन्धित प्रचार सामग्री भी लगाई जाएगी।
ज़िला की स्वीप टीम एवं सोलन होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के इन प्रयासों की सराहना करते हुए मनमोहन शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता का महत्व है और मतदान करके हम अपनी लोकतांत्रिक प्रणाली को सुदृढ़ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कई बार मतदाता अपने मताधिकार के प्रति उदासीन बना रहता है और मतदान दिवस को केवल अवकाश के रूप में ही लेता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह शहरी उदासीनता (अर्बन ऐपथी) को त्यागकर स्वयं भी मतदान अवश्य करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वीप के तहत मतदान प्रतिशतता में बढ़ौतरी के दृष्टिगत और भी कई पहल की गई हैं। प्रत्येक बूथ में पहली बार मतदान करने वाले नए वोटर को यूथ आइकन बनाया गया है। इसके अतिरिक्त बूथ जागरूकता ग्रुप भी गठित किए गए हैं ताकि बूथ स्तर पर मतदाताओं विशेषतौर पर युवाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव, नोडल अधिकारी स्वीप एवं नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रियंका चन्द्रा, तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह ठाकुर, सोलन होटल बार एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरिन्द्र कुमार व सचिव जतिन साहनी सहित अभियान से जुड़े अन्य सदस्य उपस्थित थे।

======================================

सोलन दिनांक 07.05.2024

मांजू में लोकगीत के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता संदेश

हिमाचल प्रदेश में एक जून, 2024 को सातवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) टीम अर्की ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांजू में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
स्वीप टीम के प्रभारी प्रो. यशपाल शर्मा और डॉ. हेमराज सूर्य ने इस अवसर पर बताया कि प्रत्येक मतदाता का सहयोग लोकतंत्र में महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र की मज़बूती और सुदृढ़ता के लिए मतदान वाले दिन अपने मत का अवश्य प्रयोग करें।
स्वीप सहायक नोडल अधिकारी प्रो. योगेश कुमार ने ‘आसा सभी वोटा-पाणे जाणा’ लोकगीत के माध्यम से मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने का संदेश दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा ने सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों से लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक शेखर गुप्ता, चुनावी साक्षरता क्लब (ईएलसी) के प्रभारी, बूथ स्तर अधिकारी विमला देवी, हटनाली बूथ के बीएलओ चेतराम एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।