असंध।05.10.22- क्षेत्र के बाहरी गांव में स्थित गौशाला में आज सुबह आग लगने से सैकड़ों ट्राली भूसा जलकर राख हो गया। आग सांझ ढले तक करनाल असंध और जींद से बुलाई गई अग्निशमन मशीनों के पूरी तरह काबू नहीं आई थी। ग्राम वासियों और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों से हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस पर सारे घटनाक्रम का विवरण लिया । उन्होंने ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि आग से हुए नुकसान की स्थिति से निपटने के लिए गौ सेवा आयोग के माध्यम से यथासंभव और यथाशीघ्र सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गौशाला में लगभग 1000 गोवंश है। पहले से ही चारा संकट से जूझ रही गौशाला के लिए नई स्थिति चुनौतीपूर्ण है मगर सरकार और समाज की मदद से इस संकट से गौशाला को उधार लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गोवंश की सेवा व संरक्षण और गौशालाओं के संवर्धन के लिए हर संभव उपाय कर रही है। गौशाला में रहने वाले महात्मा ने बताया कि सुबह करीब 9:00 बजे चौकीदार ने उन्हें आग लगने की जानकारी दी। तुरंत जहां अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई वही गांव में भी अनाउंसमेंट करके लोगों को मदद के लिए पहुंचने कहां गया। गौ सेवक अनुज, शुभम राणा , विजय भारद्वाज और साहिल ने भी घटनाक्रम का विवरण मी उपाध्यक्ष को उपलब्ध कराया। अग्निशमन कर्मचारियों ने अकादमी उपाध्यक्ष को बताया कि जेसीबी की मदद से तूड़ी के भंडार की दीवार तोड़कर फैली हुई आग को कमोबेश आगे बढ़ने से रोक लिया गया है। उन्होंने संतोष जताया इस घटना में गोवंश आग की चपेट में आने से बच गया अन्यथा स्थिति बहुत भयावह हो सकती थी। डॉ चौहान ने ग्राम वासियों को सुझाव दिया कि वे आग के कारणों की तह में जाने का प्रयास भी करें और भविष्य में इस तरह की घटना ना हो उसके लिए आवश्यक उपाय भी करें।