चण्डीगढ़-28.05.23- : भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक वीर सावरकर की जयंती के उपलक्ष्य में नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ, इंडिया) एवं स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी, इंडिया) द्वारा गुरूद्वारा सिंह सभा जीरकपुर में मिशन चिरंजीवी भारत के अंतर्गत आम जन के लिए निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप आयोजित किया गया जिसमें पीजीआई, चण्डीगढ़ के डॉक्टर्स द्वारा नि:शुल्क उपचार किया गया। कैंप का उद्घाटन विनीत जोशी, चैयरमैन, जोशी फाउंडेशन व पूर्व मीडिया सलाहकार, मुख्यमंत्री, पंजाब ( मुख्य संसदीय सचिव) द्वारा किया गया व उन्होने वीर सावरकर जी के त्याग को नमन किया। इस मौके पर पीजीआई चण्डीगढ़ के सुपरिटेंडेंट फिजीयोथेरेपीसट डॉ. विवेक अध्या के मार्गदर्शन में डॉ. हैप्पी शर्मा, महासचिव, एनबीएफ, डॉ. पंकज पाल और डॉ. रेणु के साथ पूरे डाक्टर्स की टीम ने मरीजों की जांच की। इस मौके पर एनबीएफ एवं एसएपीटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पीजीआई, चण्डीगढ़ के फिज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने वीर सावरकर के शौर्य एवं पराक्रम के बारे में जानकारी व श्रद्धांजलि दी।