पंचकूला, 28.05.23- : निर्जला एकादशी आने वाली है व इसी के साथ छबीलों का दौर शुरू हो गया है। इसी उपलक्ष्य में उत्तराखंड समाजोत्थान संगठन द्वारा सैक्टर 14, पंचकूला में मीठे पानी की छबील लगाई गई। संगठन के सदस्यों मिलकर आने-जाने वाले सभी राहगीरों को मीठे जल से सेवा की। इस अवसर पर उत्तराखंड की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ-साथ ट्राइसिटी गढ़वाल सभा के प्रधान बिक्रम बिष्ट, जगदीश असवाल, दीपक असवाल, गीता रावत, अनुराधा, पंकज गर्ग, बेरिंदर कंडारी, दरबान नेगी, रंजीत भंडारी, कमल जोशी, सुधीर रावत,सोनू,रावत सारू डिमरी, उमेश पालीवाल, मुकेश जोशी, हरीश चंद्र गुगुरानी, महिपाल नेगी, महिपाल कैटथ आदि उपस्थित रहे।

संगठन के प्रधान वीरेन्द्र रावत ने कहा कि एकादशी का पर्व केवल पानी पिलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि संपूर्ण समाज को यह सीख देता है कि हमें हमेशा दूसरों की सहायता के लिए हर पल तत्पर रहना चाहिए और एक-दूसरे के अंदर सहयोग की भावना जगाता है।