हिसार, 19.04.24- : अपने शिक्षकों का सम्मान करना और चुनौतियों का सामना करना सीखिये, यही जीवन में सफलता का मंत्र है । ‌संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 248 वां रैंक प्राप्त करने वाली, होली एंजल स्कूल की छात्रा रही जया शर्मा ने यह बात स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए कही । स्कूल के निदेशक कृष्ण बंसल व प्रिंसिपल दिनेश मेहता नेअपनी पूर्व छात्रा जया शर्मा को सम्मानित करने के लिए आज सुबह आमंत्रित किया था । जया शर्मा ने इस स्कूल में दो वर्ष तक शिक्षा प्राप्त की थी । वह एच सी एस भी क्लीयर कर चुकी है ।

जया शर्मा ने कहा कि जीवन में चुनौतियों का सामना करने के लिए सदैव तैयार रहिये‌ । स्कूल, शिक्षक और स्कूल का वातावरण आपको नयी ऊर्जा देता है । मैं अपने इस स्कूल के वातावरण और यहां बिताये दिनों को बहुत याद करती हूँ। यहां वातावरण और शिक्षक दोनों बहुत अच्छे मिले । शिक्षकों से बहुत कुछ सीखा, जिसके चलते यहां तक पहुँच पाई । अपनी पाठ्य पुस्तकों से हटकर भी ज़िंदगी को देखिये, साहित्यिक पुस्तकें पढ़िये, आपके सामने ज़िंदगी के नये अर्थ खुलेंगे । मेहनत कीजिये और समय के पाबंद रहिये, ये आपका जीवन बना देंगे । निदेशक कृष्ण बंसल व प्रिंसिपल दिनेश मेहता ने जया शर्मा को सम्मानित किया।