चुनावी कर्मियों की प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न
विस क्षेत्रों में 25 अप्रैल से शुरू होगी रिहर्सल, 23 मई को होगी अंतिम रिहर्सल

ऊना 20 अप्रैल - लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आज शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी रूम में मतदान कर्मियों की पहली रेंडमाइजेशन का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने रेंडमाइजेशन की अध्यक्षता करते हुए जानकारी दी कि चुनाव को लेकर तैनात मतदान कर्मियों की दूसरी रेंडमाइजेशन 16 मई 2024 को होगी।
उन्होंने बताया कि जिला के कुल 516 मतदान केंद्रों में नियुक्त किए पीआरओ, एपीआरओ और पीओ के लिए 3112 मतदान कर्मियों के डाटा की पहली रेंडमाइजेशन में फीड डाटा के अुनसार डीआईएसई नेक्सट जेन सॉफ्टवेयर पर मिलान व शॉर्टलिस्ट करके उसे लॉक कर दिया है। इस संबंध में मतदान कर्मियों की चुनावी डयूटी को लेकर होनी वाली रिहर्सलों के लिए आदेश जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आदेश जारी होने के उपरांत सभी विभागअध्यक्ष उनके नियंत्रण में कार्य कर रहे कर्मियों को उनके चुनाव ड्यूटी आर्डर जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने तथा सभी कर्मियों को आदेशानुसार अपने चुनाव ड्यूटी आदेश प्राप्त करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावी कर्मियों के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में तैनान पीआरओ, एपीआरओ व पीओ के लिए प्रथम व द्वितीय रिहर्सल शेडयूल जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी(अज)-41 में पीआरओ व एपीआरओ के लिए पहली रिहर्सल 25 अप्रैल और द्वितीय रिहर्सल 22 मई को महराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अम्ब में होगी। इसके अलावा पोलिंग ऑफिसर के लिए 26 अप्रैल और 23 अप्रैल को आयोजित होगी।
गगरेट-42 निर्वाचन क्षेत्र में तैनात पीआरओ/एपीआरओ के लिए पहला पूर्वाभ्यास 27 अप्रैल और द्वितीय पूर्वाभ्यास 22 मई को तथा पीओ के लिए पहली रिहर्सल 28 अप्रैल और द्वितीय 23 मई को डॉ बीआर अम्बेदकर राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज अम्बोटा में आयोजित होगी।
43-हरोली में तैनात मतदान कर्मियों के लिए पहली रिहर्सल स्किल डेवलपमेंट सेंटर पालकवाह में 26 अप्रैल और द्वितीय 22 मई को आरम्भ होगी। इसके अलावा पीओ के लिए 27 अप्रैल और 23 मई को आयोजित होगी।
ऊना-44 में चुनावी डयूटी में तैनात एपीआरओ/पीआरओ के लिए राजकीय महाविद्यालय ऊना में पहला पूर्वाभ्यास 25 अप्रैल और दूसरा पूर्वाभ्यास 22 मई को शुरू होगा। इसके अतिरिक्त पीओ के लिए 26 अप्रैल और 23 मई को शुरू होगी।
कुटलैहड़-45 निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त चुनावी कर्मियों के लिए एबीवीपी राजकीय महाद्यिालय बंगाणा में पहली रिहर्सल 27 अप्रैल और दूसरी 22 मई को तथा पीओ के लिए 28 अप्रैल व 23 मई को आयोजित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम 42-गगरेट अथवा 45-कुटलैहड़ निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज हैं, उन्हें केवल पोस्टल बैलट के माध्यम से ही अपना मत देना होगा। पोस्टल बैलट से मतदान करने वाले सभी कर्मचारी अपना बैलट द्वितीय पूर्वाभ्यास के दिन या बाद में पूर्वाभ्यास वाले दिनों में पूर्वाभ्यास स्थल पर लगाए गए फेसिलिटेशन सेंटर पर ही डाल सकेंगे। निर्वाचन डयूटी पर तैनात पुलिस व अन्य कर्मचारी संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में बनाए गए फेसिलिटेशन सेंटर में अपना पोस्टल बैलट द्वारा अपना वोट डाल सकते हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार किसी भी कर्मचारी को पोस्टल बैलट डाक द्वारा प्रेषित नहीं जाएगा। जतिन लाल ने बताया कि चुनावी डयूटी में तैनात मतदान कर्मियों के आदेश संबंधित विभागीय अध्यक्षों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से जारी किए जाएंगे।
इस मौके पर एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर, डीआईओ संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपिस्थत रहे।

==============================================

25 अप्रैल को आयोजित होगा नौ सेना भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन
ऊना, 20 अप्रैल। नौ सेना भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 25 अप्रैल को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के प्रांगण में दोपहर 2.30 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी सैनिक कल्याण कार्यालय के उप निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालिया ने दी। उन्होंने बताया कि नौ सेना अभिलेख कार्यालय नवी मुम्बई की ओर से लै. कमांडर तुषार मित्रा इस सम्मेलन का संचालन करेंगे तथा नौ सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों, उनके परिवारों व विधवाओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे तथा समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।

=====================================

शत-प्रतिशत वोटिंग के लिए किया जा रहा जागरूक
ऊना, 20 अप्रैल - जिला में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशासन विभिन्न जगहों पर मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित करके युवाओं के साथ-साथ आम लोगों को भी वोटिंग के प्रति जागरूक करने में जुटा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने बताया कि मतदान में वोटिंग की प्रतिशतता को शत-प्रतिशत सुनिश्चित बनाने के लिए साक्षरता अभियान, स्लोगन लेखन व पोस्टर लेखन अभियान के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के 51 पोलिंग स्टेशनों पर पिछले लोकसभा चुनावों में 70 प्रतिशत से कम मदातन हुआ था। इन पोलिंग स्टेशनों में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए विशेष अभियानों के तहत युवाओं के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक को जागरूक किया जाएगा ताकि मतदान प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके।
प्रत्येक माह के पहले शनिवार को हर पोलिंग स्टेशन पर आयोजित होगी चुनाव पाठशाला
उन्होंने बताया कि पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं को सोशल मीडिया, स्थानीय समाचार पत्र, रेडियो और सामुदायिक कार्यक्रमों जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से उन्हें उनके वोट के महत्व बारे शिक्षित और प्रेरित किया जा रहा है। स्कूली व कॉलेज के बच्चों को साक्षरता अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीनियर सकैंडरी स्कूलों/महाविद्यालयों में प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को चुनावी साक्षरता क्लबों के जरिए बच्चों को जागरूक किया जाएगा तथा ईआरओ/एईआरओ/निर्वाचन कानूनगो व्यक्तिगत रूप से जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा बूथ लेवल अधिकारी हर माह के पहले शनिवार को प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर चुनाव पाठशाला आयोजित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों और सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ प्राईवेट प्रोफैशनल कॉलेजों में वाल ऑफ डेमॉक्रेसी के जरिए लोकतंत्र, मतदान अधिकार और चुनावी प्रक्रिया से संबंधित मानक सामग्री व इंटरैक्टिव डिस्प्ले प्रमुखता से प्रदर्शित कर जागरूकता संदेश दिया जाएगा।

=====================================

स्वीप के जरिए मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर जोर
ऊना, 20 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में मतदाता सहभागिता बढ़ाने और मत प्रतिशतता में बढ़ोतरी के मकसद से सभी सरकारी/निजी स्कूलों में नए वोटर्स को अपना वोट बनाने तथा लोगों को उनके वोटिंग अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रमों के तहत ऊना विधानसभा के सरकारी व निजी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में विद्यार्थियों के माध्यम से आम जनमानस तक मतदाता जागरूकता संदेश पहुंचाने और उनके मत को सही ढंग से प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूक रैली निकाली जिसमें स्लोगन पट्टियों और नारों के जरिए स्थानीवासियों को मतदान के प्रति जागरूकता संदेश दिया। इसके अलावा लोकसभा के इस चुनावी महाकुंभ में सभी से अपने मताधिकार का सोच समझकर प्रयोग करके अपने देश के निर्माण में अहम भूमिका निर्वहन करने का जागरूकता संदेश दिया।
एकलव्य कलामंच ने स्लोगनों के जरिए दिया जागरूकता संदेश
स्वीप कार्यक्रमों के तहत रावमापा बीटन व ग्राम पंचायत पोलियां बीत में प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ के एकलव्य कलामंच के कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक और गीत-संगीत के जरिए बच्चों व स्थानीय वासियों को ”युवा हो तुम, देश की शान, जागो, उठो, करो मतदान“ तथा “परिवार सहित मतदान को जाना, देश को तुम्हें है श्रेष्ठ बनाना“ जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदाता जागरूकता संदेश दिया।
इसके अलावा शिवबाड़ी गगरेट में भी आंगनबाड़ी वर्करों के जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक व प्रेरित किया गया।
डीसी बोले पहली जून को सभी मतदाता अपने मत का करें प्रयोग
जिला निर्वाचन अधिकारी जतिन लाल ने कहा कि पहली जून को सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर अपने संबंधित मतदान केंद्र पर अपना मत अवश्य डालें ताकि सभी नागरिक लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बना सके। उन्होंने युवा मतदाताओं से आग्रह किया कि जिन युवा मतदाताओं के वोटर कार्ड नहीं बने हैं वह अपने नदजकी बूथ लेवल अधिकारी के पास जाकर अपना वोटर कार्ड अवश्य बनाएं ताकि मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके।