सोलन -दिनांक 21.04.2024
सोलन ज़िला में चुनाव कर्मियों के लिए 25 अप्रैल से शुरू होंगे रिहर्सल कार्यक्रम

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत चुनाव कर्मियों के लिए ज़िला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 25 अप्रैल, 2024 से रिहर्सल कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। यह रिहर्सल विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएंगी।
मनमोहन शर्मा ने बताया कि 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहले चरण में पीठासीन अधिकारियों (पी.आर.ओ) और सहायक पीठासीन अधिकारियों (ए.पी.आर.ओ) की रिहर्सल 26 अप्रैल, 2024 को चौगान मैदान अर्की में होगी। दूसरे चरण में 22 मई, 2024 को पीठासीन अधिकारियों और सहायक पीठासीन अधिकारियों (ए.पी.आर.ओ) और 23 मई, 2024 को मतदान अधिकारियों (पी.ओ-2,3) की रिहर्सल चौगान मैदान अर्की में तथा तीसरे चरण में सभी मतदान कर्मियों की रिहर्सल 29 मई, 2024 को चौगान मैदान अर्की में ही आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सभी मतदान कर्मियों की रिहर्सल पहले चरण में 27 अप्रैल, 2024 को, दूसरे चरण में 22 मई, 2024 को तथा तीसरे चरण में 29 मई, 2024 को राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में होगी। इसी प्रकार 52-दून विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान कर्मियों की पहली रिहर्सल 26 अप्रैल, 2024, दूसरी रिहर्सल 23 मई, 2024 तथा तीसरे चरण में रिहर्सल 29 मई, 2024 को राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहले चरण में पीठासीन अधिकारियों (पी.आर.ओ) और सहायक पीठासीन अधिकारियों (ए.पी.आर.ओ) की रिहर्सल 25 अप्रैल, 2024 को और मतदान अधिकारियों (पी.ओ-2,3) की रिहर्सल 26 अप्रैल, 2024 को डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के एल.एस. नेगी सभागार में होगी। दूसरे चरण में सभी मतदान कर्मियों की रिहर्सल 22 मई व तीसरे चरण में 29 मई, 2024 को डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के एल.एस. नेगी सभागार में होगी।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहले चरण में पीठासीन अधिकारियों (पी.आर.ओ) और सहायक पीठासीन अधिकारियों (ए.पी.आर.ओ) की रिहर्सल 25 अप्रैल, 2024 और मतदान अधिकारियों (पी.ओ-2,3) की रिहर्सल 26 अप्रैल, 2024 को केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली के सभागार में आयोजित होगी। दूसरे चरण में पीठासीन अधिकारियों (पी.आर.ओ) और सहायक पीठासीन अधिकारियों (ए.पी.आर.ओ) की रिहर्सल 22 मई, 2024 तथा मतदान अधिकारियों (पी.ओ-2,3) की रिहर्सल 23 मई, 2024 को और तीसरे चरण में सभी मतदान कर्मियों की रिहर्सल 29 मई, 2024 को केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली के सभागार में आयोजित होगी।
यह रिहर्सल सहायक रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार निर्वाचन, नायब तहसीलदार निर्वाचन तथा राज्य, ज़िला व निर्वाचन क्षेत्र स्तर के मास्टर ट्रेनर के माध्यम से सम्पन्न करवाई जाएगी।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ज़िला के कुल 592 मतदान केंद्रों में तैनात किए जाने वाले पीआरओ, एपीआरओ और पीओ के लिए 3516 कर्मियों की पहली रेंडमाइजेशन कर ली गई है। सभी विभागाध्यक्षों को भी इन अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी के लिए उपलब्ध रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।