*समाज में जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है जैन समाज सदैव आगे रहकर मदद करता है : राज्यपाल हरियाणा
*जैन धर्म शांति सद्भावना और भाईचारे का संदेश देने वाला अनोखा धर्म है : बंडारू दत्तात्रेय

चंडीगढ़ 28 अप्रैल i हमारे देश में जैन धर्म के अनुयाई अल्पसंख्यक समुदाय में छठे नंबर पर होने के बावजूद भी उद्योग शिक्षा स्वास्थ्य समाज कल्याण जैसे विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और समाज को नई दिशा देने में सदैव अग्रणीय रहा है i जिसके लिए मैं समस्त जैन समाज को और जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन ( जीतो ) हार्दिक बधाई देता हूं i

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह उदगार शनिवार रात जीरकपुर में होटल Ramada Plaza में आयोजित जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के 71 वें शुभ शुरुआत स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह में संबोधित करते हुए प्रकट किए i इसअवसर पर श्री सतपाल जैन अतिरिक्त महाधिवक्ता एवं पूर्व सांसद जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष श्री सुखराज नाहर अध्यक्ष श्री कांतिलाल ओसवाल नॉर्थ जोन के अध्यक्ष श्री बजरंग बोथरा केएलजे ग्रुप के श्री हेमंत जैन लेडीज विंग की चेयरपर्सन श्रीमती संगीता लालवानी और 71 वें चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष श्री लोकेश जैन सहित अन्य महानुभाव एवम् जैन बंधु भी उपस्थित थे i
राज्यपाल हरियाणा ने अंतरराष्ट्रीय संगठन जीतो को हृदय से मुबारकबाद देते हुए कहा कि समाज में जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है जैन समाज सदैव आगे रहकर मदद करता है i
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि जैन धर्म शांति सद्भावना और भाईचारे का संदेश देने वाला अनोखा धर्म है i
राज्यपाल हरियाणा ने कहा कि जैन समुदाय के आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज आचार्य श्री महाश्रमण जी आचार्य डॉक्टर शिव मुनि जी आचार्य श्री नित्यानंद जी महाराज प्रमुख उद्योगपति श्री मोतीलाल ओसवाल जी गणपत जी चौधरी अशोका बिल्डकॉन कन्हैया लाल जैन जी इत्यादि अनेकों महान स्वतंत्रता सेनानियों आध्यात्मिक गुरु साधु साधुओं शिक्षाविदों उद्योगपतियो खिलाड़ियों एवं अन्य विद्वानों ने समर्पित भाव से राष्ट्र की सेवा करके देश व समाज में अपनी अलग-अलग पहचान बनाई है जिसके लिए समस्त जैन समुदाय बधाई का पात्र हैi

उन्होंने कहा कि जैन धर्म हम सबको सिखाता है कि जियो और जीने दो एवम् अहिंसा परमो धर्म जैसे मूल्यों को हम सब अपने जीवन में धारण करे और अपने और समाज में शांति का प्रचार प्रसार करें i वर्तमान में दुनिया के हमास ईरान इजरायल यूक्रेन रूस जैसे विभिन्न देशों में हो रहे इस युद्ध के समय में हम सबको भगवान महावीर के दिखाएं रास्ते पर चलने की बेहद जरूरत है तभी हम सब दुनिया के लोग आपस में सुख शांति आपसी सद्भाव एवं भाईचारे की भावना से रह पाएंगे i
श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हम सबके लिए गर्व की बात है कि महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और और समाज व राष्ट्र का नाम रोशन कर रही हैं l हमें महिलाओं को अभी और आगे लाने के लिए तेजी से प्रयास करने हैं i
अतिरिक्त महा अधिवक्ता पूर्व सांसद श्री सतपाल जैन और जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष श्री सुखराज नाहर जी ने राज्यपाल हरियाणा का स्वागत अभिनंदन करते हुए उनकी कार्यशैली और व्यक्तित्व की सराहना की i

===================================

*तीसरी बटालियन, लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट ने चंडीमंदिर छावनी में बड़ी भव्यता के साथ मनाई अपनी रजत जयंती

*हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

*यह इकाई भारतीय सेना की बेहतरीन पर्वतीय युद्ध विशेषज्ञ इकाइयों में से एक है

पंचकुला 28 अप्रैल: तीसरी बटालियन , लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट, जिसे ज़ेडांग सुम्पा के नाम से भी जाना जाता है, ने चंडीमंदिर छावनी में अपनी रजत जयंती बड़ी भव्यता के साथ मनाई। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने लेफ्टिनेंट जनरल एमकेएस कटियार, एवीएसएम जीओसी-इन-सी मुख्यालय पश्चिमी कमान के साथ बटालियन की रजत जयंती ट्रॉफी का अनावरण किया।

तीसरी बटालियन, लद्दाख स्काउट्स को मूल रूप से 1948 में नुब्रा गार्ड्स के रूप में स्थापित किया गया था, बटालियन वर्ष 2000 में अपने वर्तमान स्वरूप में आई, तब से यह इकाई भारतीय सेना की बेहतरीन पर्वतीय युद्ध विशेषज्ञ इकाइयों में से एक बन गई है। पिछले ढाई दशकों में, यूनिट ने सीमाओं और भीतरी इलाकों में विभिन्न अभियानों के दौरान सिविल अथॉरिटी के लिए एक महत्वपूर्ण सहायता के रूप में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है।

कार्यक्रम के दौरान तीसरी बटालियन , स्काउट्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशीष मोहंती और पश्चिमी कमान में नागरिक सैन्य मामलों के सलाहकार कर्नल जसदीप संधू ने राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का गर्मजोशी से स्वागत किया। सेना कमांडर मुख्यालय पश्चिमी कमान ने यूनिट की सराहना की और इसके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं ।