BILASPUR, 04.05.24-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा मुख्य चिकित्सालय डॉक्टर प्रवीण कुमार के आदेशानुसार जिला सूचना एवं संप्रेषण ब्यूरो द्वारा विश्व टीकाकरण दिवस का आयोजन शिशु रोग ओपीडी के हाल बिलासपुर में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपिका सहगल, शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर निशांत आचार्य भी उपस्थित हुए।डॉक्टर सतीश शर्मा ने बताया की विश्व टीकाकरण सप्ताह लोगों में टीकाकरण के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है । विश्व टीकाकरण सप्ताह के द्वारा लोगों को टीकाकरण के महत्व के बारे में शिक्षित करना उसके महत्व को बताना ही विश्व टीकाकरण सप्ताह का मुख्य उद्देश्य है।

इस कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपिका सहगल ने कहा कि एडवर्ड जेनर को वैक्सीनियोलॉजी का जनक माना जाता है। 1796 में उन्होंने एक 13 वर्षीय लड़के को वैक्सीनिया वायरस का टीका लगाया
शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर निशांत आचार्य ने कहा टीकाकरण एक प्रक्रिया जिसके माध्यम से शिशु या किसी व्यक्ति को संक्रामक बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार किया जाता है । उन्होंने बताया की डीपीटी रोटावायरस, हेपेटाइटिस, मीजल,रुबीना ,पोलियोजैक्टेबल व ओरल पोलियो आदि सभी प्रकार की टिके स्वास्थ्य केदो में मुफ्त लगाए जाते हैं।
स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार ने कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों व बड़ों के लिए आवश्यक है । नियमित टीकाकरण से हर साल ढाई मिलियन से अधिक बच्चों की मौत को रोकने में मदद मिलती है

डाइटिशियन रेणुका ने महिलाओ को संतुलित आहार व हरी पत्तेदार सब्जियां तथा दूध का अधिक प्रयोग करने की सलाह दी ताकि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें क्योंकि हमारे देश में अधिकतर माताएं अनीमिक होती हैं इसलिए महिलाओं को आयरन व कैल्शियम का अधिक प्रयोग करना चाहिए,

इस कार्यक्रम पर महिलाओं से प्रश्नोत्तरी व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नेहा ने प्रथम स्थान, निशा ने दूसरा स्थान, अनुराधा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, इस तरह चार्ट मेकिंग में शैलेंद्र ने पहला , अंबिका ने दूसरा, देविका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पुरस्कृत किया गया।