मनीमाजरा-08.05.24- : वैदिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मनीमाजरा में प्रिंसिपल पूनम सेखरी की उपस्थिति में जागरूक अभियान के तहत नगर निगम निरीक्षक दविंदर रोहिल्ला ने विद्यार्थियों को स्वच्छता और चार प्रकार के कूड़े के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कूड़ा अलग-अलग करके नगर निगम द्वारा संचालित वाहनों को ही दें व अपने आसपास बाहर गलियों में कहीं पर कूड़ा ना डालें। प्रिंसिपल पूनम सेखरी ने भी स्टूडेंट्स को समझाया कि वह अपने आसपास सफाई रखें और गंदगी ना फैलने दें। प्लास्टिक हटाए व पर्यावरण बचाएं इसके बारे में भी प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स को जागरूक किया। इंस्पेक्टर दविंदर रोहिल्ला ने बताया कि बाहर कूड़ा गिराने पर नगर निगम की तरफ से भारी जुर्माना लगाया जाएगा। यह अभियान पिछले एक सप्ताह से वार्ड नंबर 5 और वार्ड नंबर 6 के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में लगातार जारी है । इस अभियान में नगर निगम के एम ओ एच विंग से कर्मचारी एवं स्कूल की तरफ से अन्य स्कूल की अध्यापिकाएं भी उपस्थित थीं । प्रिंसिपल पूनम सेखरी ने इंस्पेक्टर दविंदर रोहिल्ला और उनकी टीम‌‌ का‌ धन्यवाद किया। टीचर्स मीनाक्षी, रमा‌ वालिया‌, जागृति गुप्ता, अमिता शर्मा, सुमन देवी व मोनिका महाजन ने नगर निगम द्वारा स्कूल में चलाए गए इस जागरूक अभियान की सराहना की।