चण्डीगढ़, 09.05.24- : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी से. 43-ए स्थित माता श्री शाकम्भरी देवी मन्दिर का 31वां वार्षिक मूर्ति स्थापना महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज सुबह माता जी की चरण पूजा हुई एवं टीवी सिंगर अमन सूफी एंड पार्टी द्वारा भजन संकीर्तन किया गया, जिसमें उन्होंने माता की भेंटे गाकर सबको आनंदित कर दिया। बाद में महामाई की चौकी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर माता को केक का भोग भी लगाया गया। आयोजक संस्था माता श्री शाकम्भरी देवी सेवा एवं चैरिटेबल सभा की प्रबंधक कमेटी के मुताबिक 4 मई को कलश यात्रा निकलने के साथ ही समारोह शुरू हुआ व 11 मई तक रोजाना दोपहर बाद 3 बजे से सांय 5 बजे तक श्री सुंदरकांड कथा व कथा-संकीर्तन आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 9 मई को राज बहिन जी एंड पार्टी, (स्त्री सत्संग सभा, सैक्टर 43-बी) व जीरकपुर महिला मंडल, लोहगढ़, 10 मई को श्री लाल द्वारा मंदिर, महिला मंडली, सैक्टर 40 व प्राचीन श्री शिव मन्दिर, महिला मंडली, सैक्टर 40 तथा 11 मई को राज बहिन जी महिला मंडली, सैक्टर 39, उषा बहिन जी कीर्तन मंडली, सैक्टर 40 व जय माता महिला मंडली, सैक्टर 43-बी द्वारा कथा-संकीर्तन किया जाएगा। 12 मई को अंतिम दिन सुबह 8 बजे से हवन व श्री रामायण के पाठ का भोग पड़ेगा जबकि 11 बजे से अनिल महरा बन्सी टीवी सिंगर द्वारा महामाई का गुणगान किया जाएगा। संकीर्तन के बाद विशाल भण्डारा बरताया जाएगा।