अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्तूबर को होगा देई उत्सव का आयोजन
डॉ पिंकी हरयान अपने अनुभवों से लड़कियों को करेंगीं प्रेरित-रोहित राठौर
रस्साकसी, चित्रकला, नारा लेखन और जस्ट ए मिनट प्रतियोगिता होगी आयोजित

मंडी, 8 अक्तूबर। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्तूबर को महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी द्वारा संस्कृति सदन मंडी में देई उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लड़कियों में लैंगिंग असमानता के प्रति जागरूगता पैदा करने पर पैनलिस्ट चर्चा के अलावा विभिन्न गतिविधियों रस्साकसी, चित्रकला, नारा लेखन और जस्ट ए मिनट प्रतियोगिताओं सहित बच्चों द्वारा बच्चों के लिए फन गेम का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे।
आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने बताया कि लड़कियों को लैगिंग असमानता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मंडलायुक्त बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि बालिकाओं को प्रेरित करने के दृष्टिगत कार्यक्रम में प्रशासनिक, पुलिस, खेल और उद्यमिता क्षेत्र में सफल विभिन्न अचीवर को भी अपने अनुभव सांझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि अचीवर पैनलिस्ट के तौर पर डॉ. पिंकी हरयान को भी आमंत्रित किया गया है।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल, जिला मुख्यालय के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और अध्यापक उपस्थित रहे।

========================================

9 अक्तूबर को शिल्ला कीप्पड़, बिंद्रावनी, बनोट के आसपास बिजली बंद रहेगी

मंडी, 08 अक्तूबर। विद्युत उपमंडल नं.-2 मंडी के सहायक अभियंता ई. सुनील शर्मा ने बताया कि विद्युत अनुभाग सौली खड्ड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शिल्ला कीप्पड़, बिन्द्रावनी, बनोट, ई.सी.एच.एस., नेला, कवारी के आसपास के क्षेत्र में 9 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दिन विभाग ट्रक यूनियन के पास फोरलेन टनल के लिए 33केवी की नई उच्चतम आवेग की लाइनों को बिछाने का कार्य करेगा। उन्होंने स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की है।

==========================================

विद्युत उपमंडल धनेटा के उपभोक्ता भी करवाएं केवाईसी
नादौन 08 अक्तूबर। विद्युत उपमंडल धनेटा के सहायक अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं के विद्युत मीटरों की संख्या को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए केवाईसी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है तथा इसकी अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है।
सहायक अभियंता ने बताया कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए स्थानीय पंचायतों में विभिन्न केंद्रों पर केवाईसी के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं तथा इसके लिए बिजली बोर्ड के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। तिथियों की जानकारी के लिए उपभोक्ता पंचायत प्रधान से भी संपर्क कर सकते हैं। सहायक अभियंता ने बताया कि केवाईसी के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल और आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता है।
====================================
ताल, महल, भ्याड़ और आसपास के गांवों मंें 10 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर 08 अक्तूबर। विद्युत उपमंडल लंबलू में 10 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव ताल, दियोट, बुमाणा, जलगरा, बुठवीं, धनवी, अमनेड, राहजोल, महल, भ्याड़ और आसपास के गांवों मंे सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली पूर्ण रूप से बंद रहेगी। सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।