चण्डीगढ़, 08.10.24- : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की मासिक बैठक अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में सामुदायिक केंद्र सेक्टर 40 बी में संपन्न हुई। 3 साल के पहले कार्यकाल के बाद संस्था के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति ने अपनी दूसरी पारी की पहली बैठक की, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई तथा सभी कार्यकारिणी सदस्यों से विचार विमर्श किया गया।
सभा के नए संगठन सचिव फकीरचंद चौहान ने बताया कि सभा के अपने भवन, बैडमिंटन टूर्नामेंट, पुराने सदस्य जो इधर-उधर हो चुके हैं उनकी छानबीन एवं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए अनुदान राशि निश्चित करने के बारे में चर्चा की गई। सलाहकार एमएल राणा ने सभी सदस्यों की संविधान के अनुसार सभी को उनकी जिम्मेदारी बताई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोई भी सदस्य लगातार यदि तीन बैठक में उपस्थित नहीं होता है तो उसे हटाकर दूसरे सदस्य को मौका दिया जाए। सभा के नए सचिव सचिन रायजादा ने सुझाव रखा कि 11 सदस्यों की भवन कमेटी तथा पांच सदस्यों की एक डिसीप्लिनरी कमेटी बनाई जाए तथा संस्था के आईटी एवं स्पोर्ट्स सचिव संजीव शर्मा को एक बैडमिंटन टूर्नामेंट की कमेटी बनाने के लिए तथा बैडमिंटन टूर्नामेंट की तिथि निश्चित करने के लिए कहा गया। वित्त सचिव देशराज चौधरी ने सभा के फंड के बारे में सबके सामने जानकारी रखी। हिमाचल महासभा के ऑडिटर चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश शर्मा एवं राकेश मनकोटिया ने भी इनकम टैक्स की धारा 80-जी के बारे में अपने अपने विचार रखें। अंत में उप प्रधान राकेश बारोटिया ने अगली बैठक में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को बैठक में आने के लिए प्रेरित किया।