BILASPUR, 07.11.24-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत जिला कल्याण अधिकारी ने नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन के तहत शनिवार को राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के सहयोग से महाविद्यालय कैंपस में एक संवाद सत्र (जैम सेशन) आयोजित किया। इस सत्र में पुलिय अधीक्षक बिलासपुर श्री संदीप धवल ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया तथा अतिरिक्त जिला न्यायवादी श्री अंसुल रतन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर संदीप धवल ने कहा कि नशे की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। विशेषकर, युवा पीढ़ी बड़ी तेजी से इसकी चपेट में आ रही है। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए एक दीमक की तरह है, जोकि हमारी युवा पीढ़ी को अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है। नशीले पदार्थाें के सेवन से व्यक्ति न केवल अपनी शारीरिक हानि करता है, बल्कि अपने परिवार के साथ-साथ सामाजिक वातावरण को भी खराब कर देता है। जिले में नशे को रोकने के लिए पुलिस विभाग उचित कदम उठा रहा है तथा नशे की तस्करी को रोकने के जगह-जगह नाके लगा रही है जिसमें कि काफी तस्करी करने वालों को पकड़ा गया है।
अतिरिक्त जिला न्यायवादी अंशुल रतन ने बताया कि नशे को रोकने के लिए एनडीपीएस एक्ट जैसे कड़े कानून बनाए गए हैं, लेकिन इस समस्या को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने नशीले पदाथों की अवैध फसलों को नष्ट करने, नशीले पदार्थों को जब्त करने, इनमें सलिप्त तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के लिए कई जागरुकता अभियान चलाए हैं। उन्होंने साथ ही विशेष तौर पर जोर दिया कि यदि युवा पीढी को अध्यात्म की जोर जोड़ा जाए तो इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है।
गुंजन गैर सरकारी संस्था के निदेशक श्री विजय कुमार ने कहा कि कड़ी स्पर्धा के इस युग में माता-पिता की आशाओं एवं उम्मीदों पर खरा न उतरने तथा तनाव के कारण भी कई युवा नशे की ओर अग्रसर होते हैं। सभी युवाओं को इस प्रवृत्ति से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को नजदीकी मित्र ऐसे रखने चाहिए जो हमें नशे से बचाएं न कि नशे के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री पी सी कटवाल, जिला परिषद सदस्य श्रीमति प्रोमिला बसु, एक पहल संस्था से अजय शर्मा, मानव सेवा ट्रस्ट से पी सी बन्सल, मनोरोग विशेषज्ञ डाॅ ज्योत्सना गौतम तथा जिला कल्याण अधिकारी श्री रमेश चन्द बन्सल ने इस कार्यशाला में अपने विचार सांझा किए। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के छात्रों ने नशे पर समूह गान, एक शानदार लघु नाटिका प्रस्तुत की तथा भाषण, रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। इन स्पर्धाओं में विजेता रहे छात्रों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी झण्डूता श्री कमलकांत शर्मा तथा तहसील कल्याण अधिकारी घुमारवीं श्री रमेश नड्डा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।