उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में उपमंडल मुख्यालय सलूणी में समीक्षा बैठक का आयोजन
जागरूकता शिवरों के माध्यम से विभागीय योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के दिए निर्देश
चंबा 10 दिसंबर 2024,उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता उपमंडल मुख्यालय सलूणी में विभिन्न विभागों से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना" के तहत हो रहे सड़कों के कार्यों में तेजी लाने के अलावा कृषि तथा बागवानी विभागों से संबंधित योजनाओं बारे आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभाग के माध्यम से द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे लोगों को जागरूकता शिवरों के माध्यम से जागरूक व प्रेरित किया जाए ताकि जिला के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उपायुक्त ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए गये कि मुख्यमंत्री द्वारा गरीब, बेसहारा, और अनाथ बच्चों के लिए चलाई जा रही सुख आश्रय योजना तथा मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के बारे में आम जनमानस को और अधिक जागरूक करें।
उन्होंने राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारियों को राजस्व मामलों के निपटारे में भी तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सप्ताह में सोमवार और वीरवार को कार्यालय में ही रहना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर एसडीएम सलूनी नवीन कुमार सहित उपमंडल स्तर के सभी विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।