प्रदेश को विकास के शिखर तक पहुंचाना सरकार का उद्देश्य - संजय अवस्थी
सोलन-दिनांक 13.12.2024-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश को विकास के शिखर तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की उपण्डल की नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर-3 में 60 लाख 10 हजार 347 रुपए की लागत से लगभग 40 वाहनों की पार्किंग के लिए दो मंजिला पार्किंग भवन का लोकार्पण करने के उपरांत जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश को विकास के शिखर तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विकासात्मक योजनाओं आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि 10 गारंटी योजनाओं में से 07 गारंटी योजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं। शेष गारंटी योजनाओं को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा ताकि लोगों की इनकी सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति तेज करने के लिए यथासंभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया को जारी रखना सरकार की जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए सरकार कार्य कर रही है।
विधायक ने कहा कि बिना किसी भेद-भाव के अर्की विधानसभा क्षेत्र का सर्वागींण विकास करना ही उनका लक्ष्य और इसी दृष्टिकोण से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अर्की विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए कार्य किया जाएगा।
संजय अवस्थी ने सीवरेज व्यवस्था से वंचित घरों के कार्य के लिए 02 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
विधायक ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत सभी को शपथ दिलाई।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनी तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया व नगर पंचायत अर्की की उपलब्धियों व समस्याओं के बारे में मुख्यातिथि को अवगत करवाया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के पार्षदगण, ग्राम पंचायत जलाना की प्रधान सुनीता गर्ग, ग्राम पंचायत चम्यावल की प्रधान उर्मिला ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, राजेन्द्र रावत, रोशन वर्मा, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल, उप पुलिस अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार तन्मय कंवर, खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी अर्की डॉ. तारा चंद नेगी, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता शशिपाल, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विवेक कटोच विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
=========================================
सोलन-दिनांक 13.12.2024
प्रत्येक बच्चे तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाना प्रदेश सरकार का उद्देश्य - संजय अवस्थी
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रत्येक बच्चे तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की उपण्डल के पी.एम. श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय अर्की के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति के जीवन का आधार मज़बूत बनाती है। छात्र के जीवन की नींव को सुदृढ़ करने में शिक्षक व अभिभावक का संयुक्त योगदान महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए शिक्षा व संस्कार छात्र का एक सच्चे साथी के रूप में साथ निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि शिखर तक पहुंचने के लिए परिश्रम के साथ-साथ लक्ष्य निर्धारण के अनुरूप कार्य योजना बनाना आवश्यक है। निरंतर सीखना, समय का सदुपयोग करना और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ते रहने से ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है।
विधायक ने कहा कि गरीब परिवार के मेधावी बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना आरम्भ की है। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा जैसे इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, पैरा-मेडिकल फार्मेसी, नर्सिंग, विधि तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, बहुतकनीकी संस्थानों व मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों से पी.एच.डी. करने के लिए एक प्रतिशत ब्याज़ की दर से ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत अधिकतम 20 लाख रुपए तक शिक्षा ऋण का प्रावधान किया गया है।
संजय अवस्थी विद्यालय भवन के निर्माण के लिए प्रारूप के अनुरूप धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 2100 रुपए तथा आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
विशिष्ट अतिथि शहीद कैप्टन विजयंत थापर की माता तृप्ता थापर ने इस अवसर पर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
संजय अवस्थी ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और आशा जताई कि इनकी उपलब्धियां अन्य छात्रों को भी बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।
विधायक ने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनी तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पी.एम. श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय अर्की की प्रधानाचार्य विमला वर्मा ने इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया व वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सुनील धीमान, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, नगर पंचायत के पार्षदगण, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, राजेन्द्र रावत, रोशन वर्मा, सुरेंद्र पाठक, खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार तन्मय कंवर, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विवेक कटोच, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम सहित स्कूल के शिक्षक व छात्र, विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।