*आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें अधिकारी
सुशासन सप्ताह के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर अभियान’ के लिए डीसी ने दिए निर्देश
*19 से 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान
हमीरपुर 18 दिसंबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि 19 से 24 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे सुशासन सप्ताह के दौरान ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन सेवाओं, राजस्व अदालतों, सरकार गांव के द्वार कार्यक्रमों, जागरुकता शिविरों और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार, ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत भी जनसमस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि जिला हमीरपुर की गिनती देश के सबसे शिक्षित एवं जागरुक जिलों में की जाती है। गुड गवर्नेंस इंडेक्स यानि सुशासन सूचकांक में भी जिला का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन सूचकांक में और सुधार करने तथा आम लोगों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ कार्य करें। सुशासन सप्ताह एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान के दौरान इस पर विशेष रूप से फोकस करें। इस दौरान अगर कोई विभाग विशेष पहल कर रहा है तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन के साथ अवश्य साझा करें।
उपायुक्त ने बताया कि सुशासन सप्ताह एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे जिला स्तर पर एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सुशासन सप्ताह से संबंधित विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
=========================================
लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से बताई सरकारी योजनाएं
मालग, करदोह, डेरा और रंगड़ में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने आयोजित किए जागरुकता कार्यक्रम
हमीरपुर 18 दिसंबर। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और समाज के अन्य वर्गों के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए विशेष अभियान के तहत बुधवार को नादौन उपमंडल के गांव मालग और करदोह, सुजानपुर उपमंडल के ग्राम पंचायत डेरा और रंगड़ में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने नादौन उपमंडल के गांव मालग और करदोह में लोगों को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
नटराज कला मंच के अध्यक्ष राजीव जस्सल के नेतृत्व में इन लोक कलाकारों ने आम लोगों को बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक समुदायों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यागों एवं वृद्धजनों के उत्थान व समाज में इन वर्गाे को समान अवसर प्रदान करने, उनके अधिकारों का संरक्षण कर पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के उदेश्य से विभाग द्वारा अनेक योजनाएं एंव कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। सभी पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में लक्षित समूहों के उत्थान के लिए हिमाचल प्रदेश में 1537.67 करोड़ तथा अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत 2483.20 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है।
लोक कलाकारों ने अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के विभिन्न प्रावधानों, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि और कई अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी।
उधर, सुजानपुर की ग्राम पंचायत डेरा और रंगड़ में भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सुरभि कला मंच के लोक कलाकारों ने लोगों को अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा प्रदेश सरकार की अन्य योजनाओं से अवगत करवाया।
=========================
मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना का करें व्यापक प्रचार-प्रसार : राहुल चौहान
हमीरपुर 18 दिसंबर। एडीएम राहुल चौहान ने महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण समिति के अधिकारियों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और बच्चों से संबंधित अन्य सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जिला के सभी पात्र एवं जरुरतमंद बच्चे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। बुधवार को यहां डीआरडीए के हॉल में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से संबंधित जिला स्तरीय समिति और जिला बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम ने ये निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना बेसहारा बच्चों के लिए एक बहुत बड़ा सहारा है। ऐसे बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा, उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा, कोचिंग, शैक्षणिक भ्रमण, मकान निर्माण और शादी सहित सभी जरुरतों की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के माध्यम से वित्तीय मदद का प्रावधान किया गया है। इन बच्चों के लिए बाल्यावस्था से लेकर 27 वर्ष की आयु तक यह व्यवस्था की गई है।
राहुल चौहान ने बताया कि जिला हमीरपुर में 27 वर्ष तक की आयु के कुल 152 बेसहारा बच्चों एवं युवाओं को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के 26 युवाओं ने उच्च शिक्षा और 23 युवाओं ने व्यावसायिक शिक्षा के लिए आवेदन किया है। इसके लिए लगभग 6.80 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है। यह राशि शीघ्र ही लाभार्थियों को आवंटित कर दी जाएगी। इनके अलावा कोचिंग, स्वरोजगार, विवाह, मकान निर्माण और जमीन आवंटन के मामलों को भी स्वीकृति के लिए प्रेषित किया जा रहा है।
एडीएम ने शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों से कहा कि अगर उनके ध्यान में किसी बेसहारा बच्चे का मामला आता है तो उसके बारे में भी जिला स्तरीय समिति को अवगत करवाएं, ताकि उस बच्चे को भी लाभान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में डीआरडीए की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष तिलक राज आचार्य, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच, जिला योजना अधिकारी अरुण चौधरी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
=======================================
हमीरपुर में वर्द्धमान ग्रुप की कंपनी के साक्षात्कार 27 को
हमीरपुर 18 दिसंबर। बद्दी स्थित वर्द्धमान टेक्सटाइल्स की इकाई ऑरो टेक्सटाइल्स में वीवर, फेब्रिक चेकर, रिवाइंडर और साइजर के 100 पदों को भरने के लिए 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 26 वर्ष तक के दसवीं या बारहवीं पास युवा पात्र होंगे। चयनित युवाओं को अप्रेंटिसशिप के दौरान 12 हजार रुपये मासिक वेतन और आवास सुविधा प्रदान की जाएगी। चार माह के बाद इन्हें 13,064 रुपये मासिक वेतन व अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर भी संपर्क किया जा सकता है।