प्रशासन गांव की ओर: खरवाड़ में किया जनसमस्याओं का निवारण
भोरंज 21 दिसंबर। इस वर्ष भी 19 से 24 दिसंबर तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत खरवाड़ में एसडीएम शशिपाल शर्मा और उपमंडल स्तर के अन्य अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं।
‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने कहा कि इसका मकसद ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई उनके गांव में ही जाकर करना तथा इन जनसमस्याओं का मौके पर ही निवारण करना है। एसडीएम ने बताया कि यह अभियान 24 दिसंबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत भोरंज उपमंडल के अलग-अलग स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन कार्यक्रमों के दौरान आम लोगों और पंचायत जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाए गए मामलों पर निश्चित समयसीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की महिलाओं को स्वरोजगार को अपनाने तथा स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त कर सकें।
एसडीएम ने बताया कि 23 दिसंबर को ग्राम पंचायत भलवानी और 24 दिसंबर को ग्राम पंचायत अमरोह में भी ‘प्रशासन गांव की ओर’ शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह, नायब तहसीलदार पृथी चंद, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, राजस्व विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय पंचायत प्रधान भागा देवी तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
===============================
अधिकारियों को समझाई लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम की कार्यप्रणाली
6 दिवसीय कार्यशाला के दौरान अलग-अलग सत्रों में दी जानकारी
हमीरपुर 21 दिसंबर। न्यायालयों में चल रहे विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, बोर्डों एवं निगमों से संबंधित केसों के शीघ्र निपटारे और इनके ताजा स्टेटस की ऑनलाइन निगरानी के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी और गवर्नेंस विभाग द्वारा तैयार किए गए लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली के बारे में अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए यहां डीआरडीए के हॉल में आयोजित 6 दिवसीय कार्यशाला शनिवार को संपन्न हो गई।
कार्यशाला के अंतिम दिन ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अजय दतयाल ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए), कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी), अन्य सार्वजनिक उपक्रमों, बोर्डाें एवं निगमों के अधिकारियों को एलएमएस सॉफ्टवेयर की विस्तृत जानकारी दी तथा इसका प्रेक्टिकल अभ्यास करवाया।
अजय दतयाल ने बताया कि 16 दिसंबर से आरंभ हुई इस कार्यशाला में प्रतिदिन सुबह और दोपहर बाद दो-दो सत्र आयोजित किए गए और इन सत्रों में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को छोटे-छोटे समूहों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अंतिम दिन विभिन्न बोर्डों, निगमों और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि संबंधित अधिकारी इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से न्यायालय में विचाराधीन मामलों की ताजा स्थिति से अपडेट रहेंगे। वे समय-समय पर इन मामलों को वेबसाइट पर देख सकेंगे और आवश्यकतानुसार कदम उठा सकेंगे।
====================================
जनसमस्याओं के निवारण के लिए बकारटी पहुंचे एसडीएम और अन्य अधिकारी
हमीरपुर 21 दिसंबर। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शनिवार को हमीरपुर उपमंडल के गांव बकारटी में भी जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम संजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी हिमांशी शर्मा, नायब तहसीलदार जगदीश ठाकुर, विभिन्न विभागों और एचपीशिवा परियोजना के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
एसडीएम संजीत सिंह ने कहा कि ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के माध्यम से जनसमस्याओं का त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे आम लोगों की ओर से उठाई गई विभिन्न समस्याओं का समाधान निर्धारित समय अवधि के भीतर करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के कई इंतकाल के मामलों को भी मौके पर ही दर्ज कर दिया गया।
=====================================
बोहनी, लंबलू और ताल में 23-24 को आंशिक रूप से बाधित रहे बिजली
हमीरपुर 21 दिसंबर। विद्युत उपमंडल लंबलू में लाइनों की आवश्यक मरम्मत और गसोता के विद्युत उपकेंद्र को चालू करने के कार्य के चलते 23 और 24 दिसंबर को विद्युत अनुभाग लंबलू, ताल और बोहनी के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में बिजली की आपूर्ति सुबह 9 से सायं 5 बजे तक आंशिक रूप से बाधित रह सकती है।
सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
=====================================
महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हैं कई कानून : कुलदीप शर्मा
राष्ट्रीय महिला आयोग ने नालसा के सहयोग से सुजानपुर में आयोजित किया जागरुकता कार्यक्रम
सुजानपुर 21 दिसंबर। राष्ट्रीय महिला आयोग ने राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) के सहयोग से शनिवार को सुजानपुर में विधिक जागरुकता कार्यक्रम - ‘विधान से समाधान’ आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने की।
इस अवसर पर सुजानपुर खंड के प्रोटेक्शन ऑफिसरों, सुपरवाइजरों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य महिलाओं को संबोधित करते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण अधिनियम बनाए गए हैं और इनमें कई कड़े प्रावधान किए गए हैं। इनमें ‘घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम 2005’ सबसे महत्वपूर्ण है। किसी भी तरह की अत्याचार की शिकार महिला की शिकायत दर्ज करने, उसे त्वरित राहत और आश्रय प्रदान करने जैसे सभी प्रावधान इसमें किए गए हैं। कुलदीप शर्मा ने इन सभी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने नालसा की मुफ्त कानूनी सहायता योजना, दहेज निषेध अधिनियम, यौन हिंसा और एसिड अटैक की शिकार महिलाओं की मदद तथा महिला कर्मचारियों के लिए समान वेतन से संबंधित अधिनियमों-नियमों से भी अवगत करवाया।
जाने-माने मनोविज्ञानी डॉ. अनुपम शर्मा और बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने भी महिलाओं के अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अधिवक्ता अमित शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
===============================
सुजानपुर की बनाल पंचायत में भी प्रशासन चला गांव की ओर
सुजानपुर 21 दिसंबर। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शनिवार को सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बनाल में भी जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि इसके माध्यम से प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर रहे हैं तथा इनके निवारण के लिए त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों को आम लोगों की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया और अन्य अधिकारियों ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अपने-अपने विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।
=======================================
एच. आई. वी.एड्स पर जागरूकता सत्र का आयोजन
HAMIRPUR, 21.12.24-आज दिनाक 21/12/2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी की
अध्यक्षता में डा. राधा कृष्णन गवरमेंट मेडिकल कालेज हमीरपुर में एच.
आई. वी.एड्स पर जागरूकता सत्र का आयोजन l इस अवसर पर ज़िला कार्यक्रम
अधिकारी डा. सुनील वर्मा , मेडिकल कालेज हमीरपुर के प्रधानाचार्य डा.
रमेश भारती व डा. अभिलाश सूद भी उपस्थित
रहे l
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी द्वारा मेडिकल
कालेज हमीरपुर के प्रशिक्षु डाक्टरों को एच. आई. वी.एड्स के बारे में
जागरूक किया गया उन्होंने बताया की राज्य में सबसे पहला एच. आई. वी. का
केस जिला हमीरपुर में आया और बताया की जो एच. आई. वी संक्रमित है वह समय
रहते दवाई शुरू कर लेता है तो वह अपना जीवन एक आम आदमी की तरह जी सकता है
और कहा की इससे बचने के लिए इसके कारणों को जानना बहुत जरूरी है और
व्यवहार को बदलने की आवश्यकता है और बताया की गर्भावस्था में एच. आई. वी.
परीक्षण करवाना बहुत जरूरी है , यदि गर्भवती महिला को एच. आई. वी. है तो
प्रारंभिक निदान में ही गर्भवती महिला और उसके बच्चे को फायदा होता है
ताकि उन्हें सही इलाज मिल सके l उन्होंने बताया की अब उप स्वास्थ्य
केन्द्रों पर गर्भवती महिला की एच. आई. वी. का टेस्ट हो जाता है और मातृ
एवम शिशु सुरक्षा कार्ड पर गर्भवती महिला का एच. आई. वी की स्थिति का
उल्लेख होता है l और बताया की यदि कोई एच. आई. वी संक्रमित पाया जाता है
तो वह दवाई कहीं भी ले सकता है और दवाई एक महीने के लिए दी जाती है और
संक्रमित को आने जाने का किराया भी दिया जाता है l
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा द्वारा भी बताया की
एच्. आई. वी एक वायरस है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाता है
और एड्स एक ऐसी बीमारी है जो एच्. आई. वी. से पीड़ित लोगों में विकसित हो
सकती है l इसके आलावा उन्होंने यौन संचारित संक्रमण के बारे में भी
जानकारी दी तथा एच्. आई. वी. /एड्स (एक्ट) अधिनियम के बारे में भी
बताया की इस अधिनियम का उद्देश्य एच्. आई. वी. के शिकार और इससे
प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है l उन्होंने यह भी कहा कि
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने भारत को एड्स मुक्त बनाने के लिए
95:95:95 की रणनीति बनाई है, इसके मुताबिक पहले 95 का अर्थ देश में एच.
आई. वी संक्रमित लोगों की अनुमानित संख्या के 95 फीसदी लोगों को उनके
एच्. आई.वी. स्टेटस की जानकारी होना , दुसरे 95 का अर्थ 95 फीसदी पॉजिटिव
एआरटी केन्द्रों पर सतत उपचार होना चाहिए और तीसरा वायरल लोड कम होना
चाहिए l उन्होंने यह भी कहा की हेपेटाइटिस –बी, एच आई.वी, की बीमारी
से ज्यादा संक्रामक है सभी को अपना हेपेटाइटिस –बी का टीकाकरण भी
करवाना चाहिए और कहा की 2025- 26 तक वार्षिक नये एच आई वी संक्रमण को कम
करना है और 2030 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरे के रूप में एड्स महामारी को
समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है l
इसके आलावा उन्होंने पोस्ट- एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस (PEP) के बारे में
भी बताया की यह एक दवाई है जो एच आई वी के संपर्क में आने के बाद लिया
जाता है जिसे एच आई वी के संभावित संपर्क के बाद 72 घंटों के अंदर
शुरू करना चाहिए
इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य डा. रमेश भारती ने भी अपने विचार रखे l
स्वास्थ्य विभाग से बी० सी० सी०समन्यक सलोचना तथा राजेन्द्र भी उपस्थित
रहे l
======================================
सिस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई जिला बिलासपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड व सिक्यूरिटी सुपरवाइजर (केवल पुरुष) के 200 पद क्षेत्रीय रोज़गार अधिकारी धर्मशाला, जिला काँगड़ा को अधिसूचित किए गए हैं I
KANGRA,21.12.24-इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता दसबीं पास रखी गई है, आयु 19 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई है व भार 55 किलो ग्राम से 95 किलो ग्राम के बीच रखा गया है I आवेदक की लम्बाई 168 सेंटीमीटर या इससे ऊपर होनी चाहिए I
कम्पनी द्वारा रूपए 17000/- से 20000/- प्रति माह वेतन दिया जाएगा I
सभी इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ निम्नलिखित दिनांक, स्थान पर सुबह 11:00 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं:-
दिनांक
|
स्थान
|
24.12.2024
|
उप रोज़गार कार्यालय, बैजनाथ
|
26.12.2024
|
उप रोज़गार कार्यालय, नगरोटा बगवां
|
27.12.2024
|
क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय, देहरा
|
28.12.2024
|
उप रोज़गार कार्यालय, ज्वालामुखी
|
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी श्री अक्षय कुमार जी ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) साथ लेकर आएं I
नोट : अधिक जानकारी के लिए मो०8558062252 पर संपर्क कर सकते है I
टिप्पणी: विभागीय साईट पर साक्षात्कार का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है । सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल Id या मोबाइल नम्बर से Login करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा I विभागीय साईट https://eemis.hp.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है I