BILASPUR, 21.12.24-प्रदेश सरकार में नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने आज जैसलमेर में आयोजित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 की तैयारियों को लेकर आयोजित बजट पूर्व बैठक में भाग लिया।

इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उप-मुख्यमंत्रियों, वित्त मंत्रियों, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बजट के लिए सुझाव और इनपुट प्राप्त करना था ताकि समावेशी और संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, और कृषि क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने राज्यों से प्राप्त सुझावों के आधार पर केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया और आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए वित्तीय सुधारों की महत्ता पर चर्चा की।

इस अवसर पर गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री तथा अन्य राज्यों के वित्त मंत्रियों ने भी बैठक में भाग लिया।

बैठक के दौरान आर्थिक सुधारों, वित्तीय संतुलन, और राज्यों के विकास से संबंधित मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। राजेश धर्मानी ने हिमाचल प्रदेश की ओर से अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए कहा कि राज्य बुनियादी ढांचे के विकास सहित विभिन्न मामलों पर प्रदेश सरकार का पक्ष रखा।