BILASPUR, 20.01.25-आज दिनांक 20-01-2025 को जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (20-01-2025 से 22-01-2025 तक) खंड विकास अधिकारी कार्यालय घुमारवीं के मीटिंग हाल में शुरू किया गया | जिसमें विभिन्न पंचायतों के 60 युवा हिस्सा ले रहे है | यह प्रशिक्षण हि0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (HPSDMA) शिमला द्वारा प्रायोजित योजना “Creation of Task Force of Youth Volunteers for Disaster Preparedness and Response” के अन्तर्गत दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन volunteers को विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में जानकारी दी गई व आग लगने के कारण व बचाव के बारे में अग्निशमन विभाग से श्री अनिल कुमार ने प्रशिक्षण दिया | जिला बिलासपुर में इस योजना का ये 21 वां बैच प्रशिक्षित किया जा रहा है |आज दिनांक 20-01-2025 को जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (20-01-2025 से 22-01-2025 तक) खंड विकास अधिकारी कार्यालय घुमारवीं के मीटिंग हाल में शुरू किया गया | जिसमें विभिन्न पंचायतों के 60 युवा हिस्सा ले रहे है | यह प्रशिक्षण हि0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (HPSDMA) शिमला द्वारा प्रायोजित योजना “Creation of Task Force of Youth Volunteers for Disaster Preparedness and Response” के अन्तर्गत दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन volunteers को विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में जानकारी दी गई व आग लगने के कारण व बचाव के बारे में अग्निशमन विभाग से श्री अनिल कुमार ने प्रशिक्षण दिया | जिला बिलासपुर में इस योजना का ये 21 वां बैच प्रशिक्षित किया जा रहा है |