बिलासपुर, 21 फरवरी: नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण भी मिलना चाहिए। यह बात उन्होंने शुक्रवार को बचत भवन में आयोजित क्षेत्रीय अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की गर्वनिंग बॉडी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
मंत्री धर्मानी ने अस्पतालों में पंजीकरण प्रक्रिया को सुगम बनाने के निर्देश दिए, जिससे मरीजों को पर्ची बनाने के लिए लंबी कतारों में न लगना पड़े। उन्होंने इस समस्या के समाधान हेतु एक ऐप विकसित करने का सुझाव दिया, जिससे आधी पर्चियां ऑनलाइन और आधी काउंटर पर जारी की जा सकें।
बैठक के दौरान अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया जाए और एम्स की सफाई व्यवस्था को अपनाते हुए उसी तरह की व्यवस्था लागू की जाए। इसके अलावा, अस्पताल के शौचालयों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।
अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ताकि वे अपने आवश्यक सामान को सुरक्षित रख सकें। इसके अलावा, मरीजों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ा वाटर फिल्टर लगाने का निर्देश दिया गया, जिसके लिए जल शक्ति विभाग को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया।
बैठक में डॉ सतीश शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की, बताया कि चालू वित्त वर्ष में क्षेत्रीय अस्पताल द्वारा अप्रैल 24 से दिसंबर 24 तक 22841 ओपीडी तथा 7596 आईपीडी तथा 351 मेजर सर्जरी और 2273 मरीजों क्या डायलिसिस सेशन किया गया। उन्होंने बताया कि 14278 लोगों को निशुल्क जांच और निदान की सुविधा प्रदान की गई। बताया कि जिला में 73667 हिम केयर कार्ड तथा 27049 आयुष्मान कार्ड धारक हैं। हिम केयर योजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष में 164 तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 20 लोगों का उपचार किया गया।
सदस्य सचिव ने अस्पताल की आवश्यकताओं के अनुसार वर्ष 2024 -25 के लिए लगभग 355 लाख रुपए और आगामी वित्त वर्ष 2025- 26 के लिए लगभग 335 लाख रुपए का प्राप्ति और व्यय का बजट प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस दौरान पुरानी ओपीडी के समीप स्थित तीन दवा दुकानों के किराए में बढ़ोतरी करने पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर विधायक श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र रणधीर शर्मा, विधायक झंडुता विधानसभा क्षेत्र जीतराम कटवाल, विधायक सदर विधानसभा क्षेत्र त्रिलोक जंबाल ने भी अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
मंत्री राजेश धर्मानी ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि बैठक के दौरान दिए गए सभी सुझावों पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि जिले के नागरिकों को मित्र स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने आश्वासन दिया कि लिए गए निर्णयों को शीघ्र लागू किया जाएगा।
बैठक में विधायक श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र रणधीर शर्मा, विधायक झंडुता विधानसभा क्षेत्र जीतराम कटवाल, विधायक सदर विधानसभा क्षेत्र त्रिलोक जंबाल , जिला परिषद अध्यक्ष विमला देवी, नगर परिषद अध्यक्ष कमल गौतम, जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा नगर परिषद सदस्य नवीन ठाकुर के अलावा एएसपी शिवकुमार चौधरी, डॉक्टर परविंदर, डॉ सतीश विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
==============================