टाहलीवाल-गढ़शंकर रोड़ पर वाहनों की आवाजाही 16 दिनों तक रहेगी बंद
ऊना, 22 मार्च। टाहलीवाल-गढ़शंकर मेजर डिस्ट्रिक रोड़-41 पर 0/00 से 7/800 किलोमीटर तक के भाग पर वाहनों की आवाजाही 6 अप्रैल तक तक बंद रहेगी। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह आदेश सड़क मार्ग के अपग्रडेशन कार्य को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों के आवागमन के लिए यातायात को सम्पर्क मार्ग टाहलीवाल-गुरुपलाह-गोंदपुर से मिंडवानी-झुग्गियां सड़क मार्ग पर मोड़ा गया है।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।
===================================
टकारला-बडूही रोड़ पर वाहनों की आवाजाही 3 अप्रैल तक रहेगी बंद
ऊना, 22 मार्च। टकारला से बडूही बाया न्यू आबादी टकारला सड़क मार्ग वाले भाग पर वाहनों की आवाजाही 3 अप्रैल तक तक बंद रहेगी। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि यह आदेश सड़क मार्ग के अपग्रडेशन और अन्य निर्माण कार्यों को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि यातायात के सुचारू संचालन को लेकर वाहनों की आवाजाही को राष्ट्रीय राजमार्ग 503 नंदपुर से नक्की और बडूही से शिवपुर सड़क मार्ग पर मोड़ा गया है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।
========================================
पंजावर-बाथड़ी सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 21 मई तक बंद
ऊना, 22 मार्च। पंजावर-बाथड़ी रोड़ 23/0 से 28/0 किलोमीटर तक के भाग पर वाहनों की आवाजाही 23 मार्च से 21 मई तक बंद रहेगी। इस संबंध में उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत आदेश जारी किए हैं। यह आदेश सड़क मार्ग के अपग्रडेशन कार्य को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए गए हैं। इस दौरान वाहनों के सुचारू संलाचन के लिए टैªफिक को सम्पर्क सड़क मार्ग हरोली बस स्टैंड से लोअर हरोली और लिंक रोड अप्पर पालकवाह से लोअर पालकवाह पर मोड़ा गया है।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।
=====================================
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ऋण दिवस आयोजित, 25 स्वयं सहायता समूहों ने लिया भाग
48 स्वयं सहायता समूहों को वितरित किए गए 1.43 करोड़ रूपये के ऋण
277 ऋण आवेदन प्राप्त, 83 को मिली ऋण स्वीकृति
ऊना, 22 मार्च। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शनिवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण हाॅल ऊना में ऋण दिवस आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त ऊना वीरेंद्र शर्मा ने की। कार्यक्रम में जिला प्रशासन, बैंक प्रतिनिधियों और जिला के 25 पंजीकृत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया।
ऋण दिवस के दौरान विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया, अनुदान योजनाओं और व्यवसायिक गतिविधियों में वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी दी।
सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा ने बताया कि लोन दिवस आयोजित करने का मकसद महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होंने महिलाओं को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इन योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया ताकि वे अपने व्यवसाया को आगे बढ़ा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
इस मौके पर ऊना जिला के 48 स्वयं सहायता समूहांे को कुल 1.43 करोड़ रूपये के ऋण वितरित किए गए। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से 277 ऋण आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें 83 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर 1.15 करोड़ रूपये के ऋण जारी किए।
कार्यक्रम के दौरान सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा ने ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर बीडीओ केएल वर्मा, बीडीओ अंब ओमपाल डोगरा, बीडीओ गगरेट सुरेंद्र जेतली, बीडीओ हरोली राजेश्वर भाटिया, डीपीएम् डीआरडीए ऊना ज्योति शर्मा सहित विभिन्न सहायता समूहों की महिलाएं, बैंक प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।
===================================
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने लक्की ड्रॉ विजेताओं को वितरित किए चैक
ऊना, 22 मार्च। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर निकाले गए लक्की ड्रॉ विजेताओं को शनिवार को डीआरडीए हॉल ऊना में पुरस्कार राशि के चैक वितरित किए गए। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना के अध्यक्ष एवं उपायुक्त जतिन ने यह चैक प्रदान किए। इस दौरान जिला रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष और उपायुक्त ऊना की धर्मपत्नी रेणु शेरावत भी मौजूद रही।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि लक्की ड्रॉ विजेताओं में से केवल 5 लोगों ने ही रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव कार्यालय में अपने दावे प्रस्तुत किये थे जिन्हें आज चैक प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी जरूरतमंद और साधनहीन व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें।
कूपन वितरण में विभिन्न विभागों का सहयोग
उपायुक्त ने बताया कि लक्की ड्रॉ कूपनों के वितरण में विभिन्न सरकारी कार्यालयों ने सहयोग दिया था। इनमें तहसीलदार कार्यालय हरोली, बंगाणा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग कार्यालय गगरेट, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति ऊना, जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कार्यालय ऊना, अधीक्षण अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड कार्यालय ऊना, जिला वन अधिकारी कार्यालय ऊना, जिला खनन अधिकारी कार्यालय ऊना और खंड विकास अधिकारी कार्यालय ऊना शामिल हैं। इन सभी कार्यालयों के विभागाध्यक्षों को भी सम्मानित भी किया गया।
सामर्थ्य योजना की दी जानकारी
इस दौरान सीपीओ संजय सांख्यान ने जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से चलाई जा रही सामार्थ्य योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों तक सहायता पहुंचाना है ताकि वे बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकें। उन्होंने बताया कि सामार्थ्य योजना के तहत 154 लड़कियों को 38.50 लाख रूपये की राशि विवाह के लिए प्रदान की गई है। साथ ही योजना के तहत 35 जरूरतमंद लड़कियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा 18.50 लाख रूपये की खर्च करके जरूरमंद लोगों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान की गई हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिला में तीन निःशुल्क योगा शिविर आयोजित किए गए जिनमें 15 हज़ार लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर सीपीओ संजय सांख्यान, डीएफएससी राजीव शर्मा, बीडीओ ऊना केएल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
====================================
21.09 करोड़ में नीलाम हुई शराब की 29 दुकानें
ऊना, 22 मार्च। ऊना जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब के ठेकों की 6 अनाबंटित यूनिटों को 9 ईकाइयों में विभाजित करके नीलामी प्रक्रिया का दूसरा चरण शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
यह नीलामी ऊना के बचत भवन ऊना में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई। पूरी प्रक्रिया अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर की देखरेख में पूरी हुई।
एडीसी ने बताया कि दूसरे चरण में 9 इकाइयों में कुल 33 शराब की दुकानों की नीलामी की जानी थी। इनमें से 8 ईकाइयों की 29 दुकानों की नीलामी सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। इन 8 ईकाइयों का कुल आरक्षित मूल्य 21 करोड़ 8 लाख 85 हजार 881 रुपये रखा गया था। ये यूनिटें 21 करोड़ 9 लाख 2 हजार 234 रुपये में नीलाम हुईं। शेष हरोली यूनिट की 4 शराब की दुकानों की नीलामी अगली निर्धारित तिथि को आयोजित की जाएगी।
====================================
हिमाचल प्रदेश डिफैंस अकादमी चन्द्रलोक कालोनी ऊना में जागरूकता शिविर आयोजित
ऊना, 22 मार्च। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से शनिवार को हिमाचल प्रदेश डिफैंस अकादमी चन्द्रलोक कालोनी ऊना के सभागार में निदेशक रिटायर्ड कर्नल डी पी वशिष्ट की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर लगाया गया। इस जागरूक में नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान तहसील कल्याण अधिकारी ऊना जतिन्द्र शर्मा ने विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही दिव्याँगजनों के सामर्थ्य, विकलाँग राहत भत्ता, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विकलाँग पैंशन योजना, विकलाँग विवाह योजना, विकलाँग छात्रवृति योजना, विकलाँग कौशल विकास,राष्ट्रीय न्यास, यूडीआईडी (विकलाँगता पहचान पत्र), स्वयं रोजगार ऋण, वृद्धावस्था पैंशन, विधवा पैंशन, गृह-निर्माण अनुदान, अनुवर्ती कार्यक्रम, अंतर्जातीय विवाह पुरुस्कार योजना, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना सहित विभिन्न अधिनियमों/नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने अप्रैल माह के दौरान लगने वाले कृत्रिम अंगों एवं अन्य सहायक उपकरणों के मूल्यांकन शिविरों की जानकारी भी दी ताकि ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजन लाभान्वित हो सकें।
इस मौके पर रिटायर्ड कर्नल (बीएसएम) कुलदीप सिंह, प्रशिक्षक रिटायर्ड कैप्टन विजय सिंह, प्रशिक्षणार्थी सहित लगभग 110 लोगों ने भाग लिया।
========================================
जोगीपंगा-टांडा-तलाई-लिद कोट रोड़ पर वाहनों की आवाजाही बंद
ऊना, 22 मार्च। जोगीपंगा-टांडा-तलाई-लिद कोट रोड़ पर 14/500 से 18/500 किलोमीटर तक के भाग पर वाहनों की आवाजाही 23 मार्च से 1 अप्रैल तक तक बंद रहेगी। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह आदेश सड़क मार्ग के अपग्रडेशन कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यों के त्वरित और सुचारू संचालन को लेकर जारी किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि सिंगल रोड़ होने के कारण यातायात के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया गया है।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।