उपायुक्त कार्यालय में बड़ी स्क्रीन पर मिलेगी योजनाओं की जानकारी
विभिन्न जागरुकता अभियानों से संबंधित वीडियो भी दिखाए जाएंगे
हमीरपुर 27 मार्च। उपायुक्त कार्यालय परिसर में आगंतुकों की सुविधा के लिए बनाए गए एक बड़े हॉल एवं रैडक्रॉस कैंटीन में लोगों को विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियों, सफलता की कहानियों और जागरुकता अभियानों की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
इसके लिए हॉल में 85 इंच की एक बड़ी एलईडी टीवी स्क्रीन लगाई गई है। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने वीरवार को इस एलईडी टीवी स्क्रीन का शुभारंभ किया। अभी इसमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और प्रदेश सरकार की कुछ अन्य योजनाओं से संबंधित वीडियो एवं लघु वृत्तचित्र दिखाए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि आने वाले दिनों में इस स्क्रीन पर अधिक से अधिक विभागों की योजनाओं एवं उपलब्धियों के वीडियो दिखाए जाएंगे। इन योजनाओं के लाभार्थियों की सफलता की कहानियों को भी समय दिया जाएगा, ताकि अन्य लोग भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित हो सकें। इसके लिए सभी विभागों के कार्यालय अध्यक्षों को विशेष निर्देश दिए जा रहे हैं। विभिन्न जागरुकता अभियानों से संबंधित वीडियो भी इस स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे।
===============================
उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचा सकता है बीआईएस केयर ऐप
अधिकारियों को ऐप की जानकारी दे रही हैं बहुतकनीकी कालेज की छात्राएं
हमीरपुर 27 मार्च। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के मोबाइल ऐप ‘बीआईएस केयर ऐप’ के बारे में अधिकारियों-कर्मचारियों को जागरुक करने के लिए बीआईएस के परवाणु शाखा कार्यालय ने एक विशेष अभियान चलाया है।
इसी अभियान के तहत बीआईएस कार्यालय परवाणु के रिसोर्स पर्सन फौरन चंद और राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय बड़़ू की छात्राओं ने वीरवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह से भेंट की तथा उपायुक्त कार्यालय परिसर की विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बीआईएस केयर ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बीआईएस केयर ऐप, भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विकसित एक मोबाइल ऐप है, जो उपभोक्ताओं को आईएसआई-चिह्नित और हॉलमार्क वाले उत्पादों की प्रामाणिकता जांचने और शिकायत दर्ज करने में मदद करता है। इस ऐप के माध्यम से किसी भी उत्पाद पर लगे आईएसआई मार्क या हॉलमार्क की जांच बड़ी आसानी से की जा सकती है। इसके माध्यम से सोने के गहनों की शुद्धता की जांच भी की जा सकती है।
यदि उपभोक्ता को किसी उत्पाद की गुणवत्ता या प्रमाणिकता के बारे में कोई शिकायत है, तो वह इस ऐप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करवा सकता है। यह ऐप उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से भी बच सकता है। बीआईएस के रिसोर्स पर्सन फौरन चंद ने बताया कि बहुतकनीकी कालेज की छात्राओं के इस ग्रुप की प्रत्येक छात्रा रोजाना कम से कम दस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संपर्क करके बीआईएस केयर ऐप की जानकारी दे रही हैं।
===============================
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित
हमीरपुर 27 मार्च। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 18 जनवरी को आयोजित चयन परीक्षा और नौंवीं कक्षा में रिक्त सीटों को भरने के लिए 8 फरवरी को ली गई लेटरल एंट्री परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने नौंवीं कक्षा में लेटरल एंट्री वाले चयनित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित औपचारिकताएं को निर्धारित अवधि के भीतर पूरा कर लें तथा जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश की पुष्टि होने के बाद ही पिछले स्कूल का ट्रांसफर सर्टिफिकेट लें। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
===================================
मिनी सचिवालय भोरंज में दुकान और कैंटीन की नीलामी 9 अप्रैल को
भोरंज 27 मार्च। मिनी सचिवालय परिसर भोरंज में दुकान नंबर 208 और कमरा नंबर 102 में एक कैंटीन को किराये पर दिया जाएगा। इनकी नीलामी प्रक्रिया 9 अप्रैल को सुबह 11 बजे मिनी सचिवालय परिसर में पूर्ण की जाएगी।
एसडीएम शशिपाल शर्मा ने इच्छुक लोगों से इस नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है। नीलामी के नियमों एवं अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए एसडीएम कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।