चण्डीगढ़, 13.04.25 : श्री सालासर बालाजी सेवा परिवार, चण्डीगढ़ द्वारा श्री हनुमंत लाल जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे श्रद्धेय पूजनीय नीम करोली बाबा जी के आशीर्वाद से श्री सालासर बालाजी का संकीर्तन धूमधाम से प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32-ए में श्री सालासर बालाजी धाम के महाराज श्री श्रीराम जी पुजारी व श्री श्याम मंदिर, सालासर अंकित जी पुजारी की विशेष उपस्थिति मे मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम मे मुख्य आमंत्रित सुप्रसिद्ध भजन गायककार चंद्रप्रकाश ढांढण (मुंबई) एवं चैतन्य दाधीच (जयपुर) द्वारा बाला जी के मारवाड़ी और हिंदी भाषा में संगीतमय भजन कीर्तन किया। सालासर परिवार के राकेश बागला, चंदा अग्रवाल, पुनीत जैन, संदीप चिराया ने सबका स्वागत किया। आज महोत्सव में गणेश पूजा के साथ भव्य दरबार में श्री राम दरबार, सालासर बाला जी दरबार, श्री खाटू श्याम दरबार भव्य फूलों से सजाया गया।
इस अवसर पर कीर्तन शुभारम्भ बाला जी ज्योति प्रचण्ड कर गणेश वंदना के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का कीर्तन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जब से देखा तुम्हे जाने क्या हो गया, सालासर बाला मैं तेरा हो गया, ओ मेहंदीपुर वाले मैं तेरा हो गया, कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा आदि एक से बढ़कर एक भजन पेश किए गए। कार्यक्रम उपरांत आरती कर भक्तों को सवा मणि और छपन्न भोग का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर खाटू श्याम प्रचार मण्डल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, बाला जी प्रचार मण्डल अध्यक्ष सुनील अरोड़ा सभी सदस्यों सहित, मंदिर अध्यक्ष, समस्त कार्यकारिणी, महिला संकीर्तन मण्डल ओर सालासर परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।