वक्फ बिल पर पश्चिम बंगाल में हिंसा पर ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज बोले, “ममता बनर्जी को रियल टाइम एक्शन फिल्में देखने का शौंक”

पहले चंदा मामा की कहानियां आती थी, अब दिग्विजय सिंह की कहानियां आती है : ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज

आतंकी तहुव्वर अब तोते ही तरह बोलेगा और सब राज उगलेगा : मंत्री अनिल विज


अम्बाला/चंडीगढ़, 13 अप्रैल-हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने वक्फ बिल पर पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को आड़े हाथों लिया और कहा की ममता बैनर्जी को रियल टाइम एक्शन फ़िल्में देखने का शौंक है, जिसमें सड़कों पर आग लगी रहे, लोगों की दुकाने जलती रहे और लोग एक दूसरे का पेट फाड़ते रहें। यह सब देखना ममता बैनर्जी का शौंक है और वह कुछ महीनों के बाद ये एक्शन मूवी कर लेती हैं।

श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा एक्स पर दस भाजपा नेताओं को आईएसआई का एजेंट बताने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह का काम मनघढ़ंत कहानिया बनाना है। उन्होंने पहले चंदा मामा की कहानियां आती थी, अब दिग्विजय सिंह की कहानियां आती है। मंत्री अनिल विज ने कहा देश के गद्दारों से हाथ मिलाने का काम कांग्रेस का है, भाजपा का एक भी नेता देश के गद्दारों के साथ नहीं मिल सकता।

आतंकी तहुव्वर अब तोते ही तरह बोलेगा और सब राज उगलेगा : मंत्री अनिल विज

मुंबई हमले में प्रमुख साजिशकर्ता आतंकी तहुव्वर ने एनआईए के सामने पाकिस्तान के राज खोलने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 166 लोगों की मौत का जिम्मेदार तहुव्वर अभी तोते की तरह बोलेगा और सब राज उगलेगा कि किसके कहने पर उसने यह सब किया।