मंडी, 14 अप्रैल। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री आज सायं अपने मंडी प्रवास पर पहुंचे। मुकेश अग्निहोत्री 15 अप्रैल, 2025 को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि 15 अप्रैल को प्रातः करीब पौने ग्यारह बजे उप-मुख्यमंत्री इंदिरा मार्केट परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर वीर जवानों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके उपरांत गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। तत्पश्चात वे सेरी मंच पर पहुंचकर ध्वजारोहण करेंगे और राष्ट्रगान के उपरांत परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसमें पुलिस, गृहरक्षक सहित विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इसके उपरांत उप-मुख्यमंत्री अपना संबोधन देंगे।
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। पारितोषिक वितरण के पश्चात राष्ट्रीय धुन के साथ समारोह संपन्न होगा।
उपायुक्त ने कहा कि समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने सभी मंडी वासियों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें।
-0-