CHANDIGARH, 27.04.25-पहलगाम में 22 अप्रैल को हुऐ आतंकी हमले के विरोध में गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ के प्रधान शंकर सिंह पंवार, महासचिव बीरेंदर सिंह कंडारी व चण्डीगढ़ में उत्तराखंड की जन सभाओं के लोगों नें मिलकर कश्मीर के पहलगांव में पर्यटकों पर हुई इस अमानवीय घटना की भर्त्सना की व कहा कि इस तरह से घूमने गए निहत्थे लोगों पर हमला करने वालों को माफ नहीं करना चाहिए l उपस्थित लोगों ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए। इससे पहले दिवंगत आत्माओं की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। लोगों ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर और मोमबत्तियां जलाकर रोष व्यक्त किया तथा साथ ही दिवंगत आत्मओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।