हरियाणा सरकार द्वारा बिजली के रेट में भारी भरकम बढ़ोतरी करने से प्रदेश से उद्योग पलायन करने पर मजबूर होगा- बजरंग गर्ग

सरकार ने निर्धारित शुल्क 165 रुपए से बढ़कर 290 रुपए करके उद्योगपतियों की जेबों में डाका डालने का काम किया है- बजरंग गर्ग

बिजली के रेट में बढ़ोतरी के कारण उद्योगपतियों पर लगभग 2300 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ ओर बढ़ेगा- बजरंग गर्ग

सरकार को बिजली की दरों में बढ़ोतरी जनहित में तुरंत वापिस लेनी चाहिए- बजरंग गर्ग

सरकार को उद्योगपतियों से ट्रांसफार्मर, खंभे, तार, सिक्योरिटी के पैसे लेने के बाद फिक्स चार्ज नहीं लेना चाहिए- बजरंग गर्ग

हिसार, 02.07.25- - हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारी व उद्योगपतियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बिजली के रेट में भारी भरकम बढ़ोतरी करने से प्रदेश से उद्योग पलायन करने पर मजबूर होगा। सरकार ने निर्धारित शुल्क 165 रुपए से बढ़कर 290 रुपए करके उद्योगपतियों की जेबों में डाका डालने का काम किया है। बिजली के रेट में बढ़ोतरी के कारण उद्योगपतियों पर लगभग 2300 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ ओर बढ़ेगा। सरकार को बिजली की दरों में बढ़ोतरी जनहित में तुरंत वापिस लेनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि उद्योगों को पहले 7.60 रुपए प्रति यूनिट बिजली की दर थी जिसे बढ़ाकर 7.95 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है जबकि सरकार सोलर प्लांट से 2.95 रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीद रही है और उपभोक्ता को 7.95 रुपए प्रति यूनिट बिजली बेच रही है। सरकार बिजली खरीद कर उपभोक्ता से 5 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से कमाई कर रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि जब उद्योगपति बिजली का कनेक्शन लेता है उस समय बिजली ट्रांसफार्मर, खंबे, तार व पूरी सिक्योरिटी अपनी तरफ से बिजली विभाग को भरता है। उसके बाद फिक्स चार्ज लेने का कोई मतलब नहीं होता। सरकार को उद्योगपतियों से ट्रांसफार्मर, खंभे, तार, सिक्योरिटी के पैसे लेने के बाद फीस चार्ज नहीं लेना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने रिहायशी व कमर्शियल में भी बिजली के दामों में बढ़ोतरी की है। 501 यूनिट बिजली के बिलों पर पहले लगभग 2519 रुपए का बिल आता था अब 501 यूनिट बिजली खपत पर 3800 रुपए का लगभग बिल आएगा। सरकार को तुरंत प्रभाव से बिजली की दरों की बढ़ोतरी को वापिस लेना चाहिए जबकि व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता पहले ही सरकार द्वारा अनाप-शनाप टैक्सों के बोझ से तंग है ऊपर से बिजली की दरों में बढ़ोतरी करना सालासर गलत है।इस अवसर पर अनाज मंडी ऐसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, रानियां प्रधान सोनू ग्रोवर, प्रदेश सहसचिव निरंजन गोयल, कीर्ति गर्ग, प्रदेश युवा महासचिव संदीप मिन्ढा, आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।