चण्डीगढ़, 04.07.25- : सेक्टर 29 स्थित श्री साईं धाम में आज रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 106 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। रक्तदान शिविर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चला जिसमें पीजीआई और सेक्टर 32 अस्पताल के ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त एकत्र किया। मंदिर कमेटी द्वारा शहर के अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है।