मोहाली, 04.07.25- : श्रीमद भागवत कथा कथा वाचक परम पूज्य श्री गौरदास जी महाराज (श्री धाम वृंदावन) के श्रीमुख से फेस 7, मोहाली मे कश्यप परिवार के सौजन्य हो रही कथा में आज उन्होंने भागवत कथा में मीराबाई की कथा को भजन के माध्यम से बताया और मैं तो मेरे नारायण की अपहिं हो गइ दासी रे, पग घुघरू बाँध मीरा नाची रे, स्वागत कृष्णा-स्वागत कृष्णा आदि भजन सुनाए। कथा व्यास ने अपनी अमृतमयी वाणी से कथा मे श्री राम कथा, देवकी वासुदेव तथा यशोदा नंद, दाऊदयाल जन्म और कृष्ण जन्म के प्रसंग बाल लीलाओं का वर्णन किया। अंत में आरती कर माखन मिश्री का भोग एवं प्रसाद वितरित किया गया।