जिला बिलासपुर में वृद्धजनों हेतु नेत्र जांच शिविरों का आयोजन

बिलासपुर, 31 अगस्त-इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बिलासपुर द्वारा सामाजिक न्याय एवं अल्पसंख्यक एवं विशेष सक्षम कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से जिले में वृद्धजनों के लिए नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य वृद्धजनों में मोतियाबिंद के संभावित मामलों की पहचान करना तथा उनकी जानकारी वरिष्ठ नागरिक राज्य कार्य योजना एवं राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्य योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर भेजना है।

इन शिविरों का आयोजन 5 सितम्बर को ग्राम पंचायत सलौण (तहसील घुमारवीं), 9 सितम्बर को साई मंदिर धरोटी, डाकघर बरठीं (तहसील झंडूत्ता), 11 सितम्बर को मातृ आंचल गेस्ट हाउस, श्री नैना देवी जी ट्रस्ट (तहसील श्री नैना देवी जी) तथा 16 सितम्बर को डी.आई.ई.टी. जुखाला (तहसील सदर) में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किया जाएगा।

उपायुक्त एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बिलासपुर के अध्यक्ष राहुल कुमार (भा०प्र०से०) ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में वृद्धजनों को शिविरों तक पहुँचाने में सहयोग करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के सहयोग से वृद्धजनों में टाली जा सकने वाली अंधता की रोकथाम के इस मानवीय प्रयास को सफल बनाया जाएगा।