बिलासपुर, 31 अगस्तः नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज घुमारवीं स्थित पुराने बस स्टैंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारी बरसात के कारण खतरे की जद में आए नौ परिवारों के लोगों से बातचीत की तथा स्थिति का जायजा लिया।

राजेश धर्माणी ने आज मौके पर पहुंच कर भारी बरसात से प्रभावित परिवारों की स्थिति का जायजा लिया तथा विश्वास दिलाया कि बरसाती मौसम के समाप्त होते ही उनके घरों को सुरक्षित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रभावित परिवारों के घरों को सुरक्षित बनाने के लिए उचित एवं स्थाई प्रबंध किये जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दुबारा उत्पन्न न हो।
इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा बरसात के मौसम में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भारी बरसात के कारण उत्पन्न स्थिति में आमजन के साथ खड़ी है तथा जरूरतमंद परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।