केंद्र सरकार को हरियाणा को 10 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज देना चाहिए- बजरंग गर्ग

सरकार को फसल खराब होने पर किसानों को प्रति एकड़ कम से कम 40 से 50 हजार रुपए मुआवजा राशि देनी चाहिए- बजरंग गर्ग

सरकार को मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की बजाएं 25 लाख रुपए आर्थिक सहायता देनी चाहिए- बजरंग गर्ग

सरकार को व्यापारी व उद्योगपतियों का जो नुकसान हुआ है उस नुकसान की भरपाई करनी चाहिए- बजरंग गर्ग

हिसार, 10.09.25- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व हिसार जिला शहरी प्रधान बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को हरियाणा को बाढ़ ग्रस्त प्रदेश घोषित करना चाहिए।

केंद्र सरकार को हरियाणा को 10 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज देना चाहिए। हरियाण में 16.83 लाख एकड़ जमीन से ज्यादा फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। बाढ़ के कारण हरियाणा में कई लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने बाढ़ व बारिश के कारण जो लोगों की मौत हुई है उनके परिवार को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है जो बहुत थोड़ी है। सरकार को मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की बजाएं 25 लाख रुपए आर्थिक सहायता देनी चाहिए।

बजरंग गर्ग ने कहा कि खराब फसल का मुआवजा सरकार ने 7 हजार से 15 हजार तक प्रति एकड़ किया है जो सरासर गलत है। आज की खेती की जमीन ठेके पर 40 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक मिलती है। उसको खेती करने के लिए खाद्य, बीज, दवाईयां का खर्च अलग होता है। सरकार को किसानों को प्रति एकड़ कम से कम 40 से 50 हजार रुपए मुआवजा राशि देनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा की भारी बारिश व बाढ़ के कारण दुकान व मकानों की बिल्डिंग व सामान के नुकसान की भरपाई के लिए एक लाख से 3 लाख रुपए तक मुआवजा राशि देने की घोषणा करना बहुत कम है। सरकार को व्यापारी व उद्योगपतियों का जो नुकसान हुआ है उस नुकसान की भरपाई करनी चाहिए जबकि अंबाला कैंट के साथ-साथ प्रदेश में उद्योगों को कई हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। सरकार को किसान व व्यापारियों के नुकसान की पूरी भरपाई करनी चाहिए।