नीलोखेड़ी, 10.09.25- हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सच्चा ग्राम स्वराज पंचायतों की आर्थिक आत्मनिर्भरता से संभव है। उन्होंने स्थानीय कर, सामुदायिक संपत्ति और ग्राम पर्यटन से आय बढ़ाने के सुझाव दिए। हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करते हुए हिंदी में हस्ताक्षर करने की अपील की। मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. मल्होत्रा ने कृषि योजनाओं के माध्यम से पंचायतों की आय बढ़ाने की संभावनाएं बताईं। कार्यक्रम में पंचायतों की आय, वित्तीय प्रबंधन और समुदाय आधारित विकास पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्य डॉ सुशील मेहता, संदीप भारद्वाज ,शुभम भार्गव (क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ), सिमरन (बीडीसीओ, पुंडरी), शीतल (बीडीपीओ, पानीपत), मास्टर ट्रेनर निर्मला, दीपशिखा, चंचल, मुकेश, जसविंदर, सुनीता, सतबीर यादव उपस्थित रहे।