सोलन, हिमाचल प्रदेश, 11 सितम्बर 2025-हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से भारी जन–धन की हानि हुई है। इस कठिन घड़ी में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रदेश का दौरा कर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से भेंट की।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव सैज़ल जी ने प्रधानमंत्री के इस दौरे और राहत पैकेज की घोषणा पर उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि –
• प्रधानमंत्री जी ने हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है।
• साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवज़ा और घायलों को 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
• यह कदम प्रभावित जनता के ज़ख्मों पर मरहम लगाने और प्रदेश के पुनर्निर्माण में बड़ा सहारा साबित होगा।
डॉ. सैज़ल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह दौरा न केवल बड़ी राहत का ऐलान है अपितु उनके संवेदनशील हृदय का भी परिचायक है, क्योंकि उन्होंने स्वयं प्रभावित क्षेत्रों में जाकर हालात का निरीक्षण किया और जनता का दुःख बाँटा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस कठिन घड़ी में विपक्षी मित्रों को भी प्रधानमंत्री जी के इस बड़े निर्णय की सराहना और धन्यवाद करना चाहिए।