चण्डीगढ़, 15.09.25-: 17 सितम्बर 1957 को जिला चम्बा के छलाड़ा गाँव भटियात निर्वाचन क्षेत्र में जन्में हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 17 सितम्बर,2025 को अपने 69वें जन्म दिवस पर किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेंगे। इसके लिए उन्होने अपने शुभ चिन्तकों तथा प्रशंसकों को पहले ही सूचित कर दिया है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि वह इस दिन आपदा प्रभावितों के साथ उनका दु:ख दर्द सांझा करेंगे तथा उनकी व्यथा सुनेंगे और उनके जीवन में आए इस घोर संकट के समाधान के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर फौरी राहत तथा जरूरी सुविधाएँ मुहैया करवाने के निर्देश देंगे। हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने विधान सभा अध्यक्ष को उनके 69वें जन्म दिवस की बधाई दी है तथा उनके स्वस्थ तथा दीर्घकालीन जीवन की कामना की है।

विधान सभा अध्यक्ष बेंगलुरू में आयोजित हुए 3 दिवसीय राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ सम्मेलन में भाग लेने के उपरान्त 15 सितम्बर की शाम को चण्डीगढ़ पहुँचे तथा रात्रि विश्राम के बाद वहाँ से सीधे अपने निर्वाचन क्षेत्र तथा जिला चम्बा के दौरे पर निकलेंगे। विधान सभा अध्यक्ष फिलहाल 18 सितम्बर तक जिला चम्बा के प्रवास पर रहेंगे जहाँ उनका बाढ़ पीड़ितों से मिलने का कार्यक्रम है तथा जिला प्रशासन के साथ आपदा पीड़ितों के लिए अब तक किए गए प्रयासों तथा भविष्य में उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु तैयार की गई रूपरेखा पर बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

पठानियां ने कहा कि हिमाचल सरकार एक संवेदनशील सरकार है तथा बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ कृत संकल्प है। उन्होने कहा कि हिमाचल सरकार ने पूरे प्रदेश को पहले ही आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है अब पूरे प्रदेश में नए मापदण्डों के साथ सभी आपदा प्रभावितों को ग्रांट मुहैया की जाएगी जिससे पीड़ितों के नुकसान की अधिकतम भरपाई सुनिश्चित होगी। विधान सभा अध्यक्ष के 18 सितम्बर के बाद होने वाले कार्यक्रम व दौरे की सूचना बाद में दी जाएगी।