हमीरपुर को नशामुक्त बनाने के लिए समग्र दृष्टिकोण के साथ कार्य करें
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश
एक समग्र फॉरमेट पर नियमित रूप से ली जाएगी जागरुकता गतिविधियों की रिपोर्ट
हमीरपुर 17 सितंबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा है कि जिला हमीरपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, सूचना एवं जनसंपर्क, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, युवा सेवाएं एवं खेल, अन्य विभागों और सामाजिक संगठनों को एक समग्र दृष्टिकोण एवं आपसी समन्वय के साथ करना होगा।
जिला में नशा मुक्त अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने और इसके लिए व्यापक कार्य योजना पर चर्चा के लिए बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि नशे की समस्या से सुनियोजित एवं प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जिला स्तर पर एक कार्य योजना बनाई गई है। इसमें सभी संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है।
उन्होंने बताया कि इस योजना में नशा मुक्त अभियान को वार्ड एवं ग्राम स्तर तक पहुंचाने का प्रावधान किया गया है। नशीले पदार्थों की डिमांड और सप्लाई की चेन तोड़ने के लिए जिला पुलिस ने अपने स्तर पर भी अभियान चलाया है। इसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग बहुत जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि किशोर एवं युवावस्था के विद्यार्थियों को नशे से बचाने के लिए विशेष रूप से फोकस करने की आवश्यकता है। इसके लिए शिक्षण संस्थानों के आस-पास तथा नशे के अन्य संभावित स्थलों पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जानी चाहिए तथा नशे के जाल में फंस चुके लोगों को डॉक्टर या परामर्शदाता तक पहुंचाया जाना चाहिए। विद्यार्थियों को जागरुक करने के लिए शिक्षा विभाग सभी शिक्षण संस्थानों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करे।
उपायुक्त ने कहा कि नशा एक बीमारी है और इसका उपचार किया जाना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में संचालित किए जा रहे सभी सात ‘नई दिशा’ नशा मुक्ति केंद्रों को सक्रिय करने तथा इनमें दी जाने वाले सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोल सप्पड़ में आधुनिक नशा मुक्ति केंद्र के लिए प्रस्तावित भूमि की हस्तांतरण प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियों (वीएचएसएनसी), स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी से नशा मुक्त अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दिया जा सकता है। उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्त अभियान की कार्य योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा विभागों की जवाबदेही तय करने के लिए एक समग्र रिपोर्टिंग फॉरमेट तैयार किया जा रहा है। संबंधित विभागों से इसी फॉरमेट पर नियमित रूप से रिपोर्ट ली जाएगी। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को एक हफ्ते मंे नोडल अधिकारी नियुक्त करने तथा इसकी सूचना जिला कल्याण अधिकारी को प्रेेषित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में नशे की समस्या से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर
====================================
सेर-स्वाहल के रोशन लाल ने जिला रैडक्रॉस सोसाइटी को दिए 11 हजार रुपये
हमीरपुर 17 सितंबर। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव सेर-स्वाहल के वरिष्ठ नागरिक रोशन लाल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में ग्यारह हजार रुपये का अंशदान किया है।
81 वर्षीय रोशन लाल शर्मा का बेटा और बेटी अमरीका में कार्यरत हैं। उन्होंने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर 11 हजार रुपये का चेक उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह को सौंपा। इस योगदान के लिए रोशन लाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि रैडक्रॉस सोसाइटी हमेशा गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करती है। लोग अपनी नेक कमाई में से रैडक्रॉस सोसाइटी को कुछ अंशदान दे सकते हैं। उनकी नेक कमाई से किया गया यह अंशदान किसी गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद के लिए बड़ी मदद साबित हो सकता है।
========================================
लाहलड़ी में सरकारी भूमि के प्रस्तावित लीज आवंटन पर आपत्तियां आमंत्रित
हमीरपुर 17 सितंबर। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजस्व मुहाल लाहलड़ी में खसरा नंबर 203/2 में लगभग 345 वर्गमीटर सरकारी जमीन को मंजुल वीए शिशु मॉडल एजूकेशन मैनेजमेंट के शिक्षण संस्थान की गतिविधियों के लिए लीज पर आवंटित करने का प्रस्ताव है। इस लीज के प्रस्ताव पर स्थानीय निवासियों से 30 दिन के भीतर आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।
हमीरपुर के एसडीएम संजीत सिंह ने बताया कि अगर इस प्रस्ताव के संबंध में किसी स्थानीय व्यक्ति को कोई आपत्ति है तो वह 30 दिन के भीतर एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। उन्हांेने बताया कि 30 दिन के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
=========================================
रैडक्रॉस की कैंटीन में 60 रुपये में मिलेगा खाना
हमीरपुर 17 सितंबर। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा उपायुक्त कार्यालय कक्ष के बाहर प्रतीक्षालय में संचालित की जा रही कैंटीन में अब सस्ते दाम पर दोपहर का भोजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
एडीसी एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष अभिषेक गर्ग ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों-कर्मचारियों और अपने कार्यों के सिलसिले में बाहर से आने वाले आम लोगों की सुविधा के लिए रैडक्रॉस की कैंटीन में दोपहर का भोजन सस्ते दाम पर उपलब्ध करवाया जाएगा। लेकिन, इसके लिए उन्हें दोपहर साढे बारह बजे तक अपना ऑर्डर बुक करवाना होगा और कुल मिलाकर कम से कम 10 ऑर्डर प्राप्त होने पर ही भोजन दिया जाएगा। इसमें राजमाह-चावल, कड़ी-चावल और दाल-चावल 60-60 रुपये में मिलेगा। अभिषेक गर्ग ने कहा कि इससे जहां अधिकारियों और कर्मचारियों तथा आगंतुकों को सुविधा होगी, वहीं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की आय में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने जिला मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों और आम लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।
=======================================
घडरियाणा में टीसीपी के नियमों के उल्लंघन पर एक व्यक्ति को दिया नोटिस
हमीरपुर 17 सितंबर। उपतहसील भोटा के अंतर्गत राजस्व घडरियाणा में नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग द्वारा स्वीकृत प्लान के मुताबिक निर्माण कार्य न करने तथा विभाग के नियमों का उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति को नोटिस जारी किया गया है।
विभाग के मंडलीय कार्यालय हमीरपुर के नियोजन अधिकारी की ओर से हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम-1977 की धारा 39 की उपधारा-1 के तहत जारी इस नोटिस में उक्त व्यक्ति को विभाग द्वारा स्वीकृत प्लान के अनुसार ही निर्माण करने तथा अवैध कार्य को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
-0-