चण्डीगढ़, 29.09.25- : श्री राम सेवक युवा कला मंच, सेक्टर 48 द्वारा आयोजित रामलीला में संसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ स्थानीय कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की भी थे। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति की धरोहर को संरक्षित करने, धार्मिक शिक्षा देने, नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने, समुदायों को जोड़ने और मनोरंजन प्रदान करने में रामलीला का अहम योगदान है, जिसमें बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाया जाता है। यह भक्ति भाव जगाती है, पीढ़ी-दर-पीढ़ी रामायण की कहानी को आगे बढ़ाती है, और एकता व खुशी का माहौल बनाती है।

मंच के प्रधान विकास सोनी, चेयरमैन विपनजोत सिंह अमन, मंच के निर्देशक प्रदीप कुमार, अजीत कुमार व मंथन ग्रुप के कलाकार हीरा सिंह तथा उनकी पूरी टीम ने दिल छू लेने वाले किरदार निभाए। इस मौके पर मंच के पदाधिकारियों ने भी भविष्य की योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और समाजसेवियों ने भाग लिया। अंत में मंच के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को आश्वासन दिया कि मंच आगे भी समाजहित और युवा सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करता रहेगा।