स्वास्थ्य मंत्री कर्नल (डा.) धनीराम शांडिल 3 अक्तूबर को होंगे बिलासपुर के दौरे पर
बिलासपुर, 1 अक्तूबर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल (डा.) धनीराम शांडिल 3 अक्तूबर, को जिला बिलासपुर के दौरे पर होंगे।
प्रातः 11ः30 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे।
यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।

===========================================

सोलन-दिनांक 01.10.2025

आदेश जारी

निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (नगर निगम) एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल ने हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम, 2012 के नियम 19 अध्याय 4 में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए हैं।
आदेशों के अनुसार नगर निगम सोलन के वार्ड संख्या 1 से 17 की निर्वाचक नामावली को तैयार एवं अद्यतन करने के लिए नगर निगम सोलन के अतिरिक्त आयुक्त को पुनरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि नियुक्त पुनरीक्षण अधिकारी हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम, 2012 में निहित प्रावधानों का अक्षरशः पालन करें तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार उचित प्रक्रिया का पालन कर सम्पूर्ण कार्य सम्पन्न करें।

=========================================

सोलन दिनांक 01.10.2025

सोलन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आयोजित

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सोलन द्वारा आज यहां अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम के तहसीलदार मुल्तान सिंह बनियाल ने की।
उन्होंने कहा कि वृद्धजन हमें सही राह दिखाते हैं हमें उन्हें बोझ नहीं, बल्कि प्रेरणा स्रोत मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल करनी चाहिए तथा उनके अनुभवों से सीख लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि परिवार से बुजुर्ग को बहुत आशाएं होती हैं। प्यार और सम्मान की सर्वाधिक जरूरत होती है। एक व्यक्ति जो परिवार को बनाने में अपना पूरा जीवन बिता देते है उनका सम्मान करना बहुत जरूरी है।
ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ज़िला सोलन में लगभग 52,000 लाभर्थियों को विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनर प्रदान की जा रही है।
ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार द्वारा इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन की कानूनी सहायता व बचाव पक्ष की अधिवक्ता श्रुति शर्मा ने उपस्थित वृद्धजनों को उनके कानूनी अधिकार व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को हेल्प एज इंडिया के सहयोग से बनवाए गए आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर वृद्धजनों ने भी अपने बहुमूल्य अनुभव सांझा किए।
कार्यक्रम में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम देव शर्मा, लगभग 50 वृद्धजनों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

=======================================

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर किया बुजुर्गों का सम्मान
विभागीय अधिकारियों ने दी वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी

हमीरपुर 01 अक्तूबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने कहा कि यह दिन हमारे वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित है, जिनके परिश्रम एवं योगदान के कारण ही आज हम इस मुकाम पर पहुंचने में सक्षम हुए हैं। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1990 में इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया था और वर्ष 1991 से एक अक्तूबर को यह दिवस मनाया जा रहा है।
जिला कल्याण अधिकारी ने कहा कि यह दिवस वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देने और उनके कल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं और उनके लिए कई विशेष सुविधाओं का प्रावधान भी किया है। वरिष्ठ नागरिकों को इनका लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर आयुष विभाग की चिकित्सक डॉ. सचिन धीमान, स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक समन्वयक सलोचना, सेवानिवृत्त तहसील कल्याण अधिकारी राकेश पुरी और विभाग के अन्य अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित योजनाओं एवं विशेष सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान वयोवृद्ध नागरिकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईटीआई हमीरपुर की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

=====================================

प्रयास भवन में चलाया जा रहा अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित फिजियोथेरेपी क्लिनिक: ओपी शर्मा

धर्मशाला, 01 अक्तूबर: सचिव कांगडा जिला रैडक्रास सोसायटी ओम प्रकाश शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि रैडक्रास सोसायटी, कांगड़ा द्वारा प्रयास भवन, धर्मशाला में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित फिजियोथेरेपी क्लिनिक चलाया जा रहा है। इस क्लिनिक में मांसपेशियोें, हड्डियों व जोड़ों से जुड़ी हुई कई बिमारियों का उपचार किया जाता है। फिजियोथेरेपी क्लिनिक में पीड़ितों के उपचार के लिये मैनुअल थैरेपी, इलैक्ट्रोथैरेपी, कांबों थैरेपी, हीट थैरेपी, अल्ट्रासाउंड, आईस थैरेपी इत्यादि विधियाँ प्रयोग में लाई जाती है । यहाँ गठिया, वैक्स बाथ, सेरेब्रल पाल्सी, पैराप्लेजिया, मस्कुलर डिस्ट्रोफी, सर्जरी के बाद रीढ़ की हड्डी में विकृति, अकड़न, पीठ दर्द आदि से सम्बन्धित उपचार सुविधायें न्यूनतम दरों पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों के लिये उपरोक्त सभी सेवाएं निःशुल्क है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में डाॅ0 दीक्षा शर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट इस क्लिनिक में अपनी सेवाएं दे रहीं है। अतः इन सभी बीमारियों के उपचार हेतु फिजियोथेरेपी क्लिनिक में आकर निःशुल्क परामर्श लें तथा फिजियोथेरेपी सेवाओं का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये आप जिला पुनर्वास केंद्र के दूरभाष नम्बर 01892-222940 पर सम्पर्क कर सकते है ।

==========================================

ऊना में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
वरिंद्र शर्मा बोले...समाज की अमूल्य धरोहर हैं वरिष्ठ नागरिक

ऊना, 1 अक्तूबर। अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से जिला कल्याण भवन ऊना में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की गई। समारोह की अध्यक्षता सहायक आयुक्त ऊना वरिंद्र शर्मा ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनके जीवन अनुभव, संघर्ष और मार्गदर्शन से ही आने वाली पीढ़ियों को सही दिशा मिलती है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने जीवन में बुजुर्गों के प्रति आदर, सहयोग और संवेदनशीलता बनाए रखें।
कार्यक्रम के दौरान जिला कल्याण अधिकारी ऊना आवास पंडित ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना रहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की मुख्यधारा में सक्रिय रूप से जुड़े रहें और उन्हें सभी सुविधाओं का लाभ मिल सके।
इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने प्राथमिकता आधार पर चिकित्सीय सुविधाएं और रेलवे बुकिंग को लेकर सहायक आयुक्त के समक्ष अपनी बात रखीं। इस पर सहायक आयुक्त ने कहा कि इन सभी बातों को प्राथमिकता के आधार पर उपायुक्त के पास रखा जाएगा ताकि संबंधित विभागों के माध्यम से समस्याओं का त्वरित निदान किया जा सके।
जीवन के अनुभव किए साझा
समारोह के दौरान उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन के विभिन्न उतार-चढ़ाव, संघर्ष और अनुभवों को साझा किया। उन्होंने समाज में युवाओं को गजल, चुटकले और कविताओं के जरिए प्रेरणादायक संदेश भी दिए।
इन वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर ऊना जिले के वरिष्ठ नागरिकों को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इनमें 95वर्षीय किशन चंद, 87 वर्षीय बक्तावर सिंह, 85 वर्षीय शिव किशोर वासुदेव, 83 वर्षीय तिलक राज, 80 वर्षीय सुभाष चंद, 78 वर्षीय मस्त राम और दौलत राम शामिल रहे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी आवास पंडित, तहसील कल्याण अधिकारी ऊना जतिंद्र कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी बंगाणा विवेक कुमार, जिला के वरिष्ठ नागरिक फार्म के प्रधान जीआर वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।