हिसार, 11 अक्टूबर : जननायक जनता पार्टी के जिला मुख्यालय में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जेजेपी जिला अध्यक्ष अमित बूरा व जिला प्रभारी अनिल बालकिया ने की।
इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बूरा ने बताया कि आगामी १७ अक्टूबर को हिसार की जाट धर्मशाला में सुबह १० बजे सम्मेलन होगा। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि जजपा सुप्रीमो डा. अजय सिंह चौटाला होंगें। सम्मेलन में
पूर्व उप‌ मुख्यमन्त्री दुष्यन्त चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा व पार्टी को अनेक वरिष्ट्र नेता शिरकत करेंगें। सम्मेलन में जिले के प्रत्येक गांव से सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हर गांव से लाने के लिए जिला अध्यक्ष अमित बूरा ने जिले के पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई। साथ ही कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए अमित बूरा ने कहा कि जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी अनाज मंडियों में फसल बिक्री में किसानों को आने वाली हर समस्या का हल करवाने के लिए उनसे संपर्क करके उनकी समस्या हल करवाने का प्रयास करें। जिला अध्यक्ष अमित बूरा ने कहा कि अनाज मंडियों में फसल बिक्री के लिए सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान परेशान है। ऊपर से नमी के नाम पर सही दाम नहीं दिये जा रहे हैं। किसान की लागत भी पूरी नहीं हो रही है।18% नमी के नाम पर 25 रुपये और 25% नमी पर 75 रुपये की कटौती की जा रही है। 20 प्रतिशत से अधिक नमी लगी धान खरीदी नहीं जा रही है। जेजेपी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता निरन्तर किसानों के संपर्क में हैं। बूरा ने कहा कि किसानों को कोई समस्या नही आने दी जाएगी। इस अवसर पर हिसार हल्का प्रभारी तरुण गोयल, विपिन गोयल, राजेन्द्र झाझड़िया, सत्यवान कुहाड, विरेन्द्र चौधरी, सुनील मुंड, राजेन्द्र सोरखी, अजीत ओडीएम, जिला प्रवक्ता रवि आहूजा, गुलाब सिंह खेदड़, सतबीर कसवां, कर्णसिह देपल, राजेन्द्र चुटानी, रणधीर बल्हारा,
अनिल शर्मा, शमशेर ढुल, धर्मसिंह घोसला, प्रभुदयाल जाखड़, कृष्ण गंगवा, मा. ताराचन्द, श्रवण बागड़ी, मोहित अरोड़ा, सतबीर मुंगेरिया,
जगदीश लौरा, मन्दीप बिश्नोई, बाली भाटोल, बबलू गोदारा, तेजा पुनिया, विरेंद्र रुंडला आदि उपस्थित थे।