सुजानपुर में एसजेवीएनएल ने दिया सतर्कता जागरुकता का संदेश

सुजानपुर 29 अक्तूबर-इस कार्यक्रम के दौरान धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना के मानव संसाधन विभाग के कनिष्ठ अधिकारी कमरद्दीन और अन्य अधिकारियों ने लोगों को सतर्कता जागरुकता सप्ताह के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता सप्ताह का विषय ‘सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी’ निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए हर नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर लोक सांस्कृतिक दल नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने भी गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सतर्कता जागरुकता का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से न रिश्वत देने और न ही रिश्वत लेने तथा भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों की गुप्त सूचना देने की अपील भी की।

==========================================

भोरंज में कामगारों को 4 को बांटा जाएगा सामान
विधायक सुरेश कुमार और भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर करेंगे वितरण

हमीरपुर 29 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड 4 नवंबर को सुबह 10 बजे भोरंज के मिनी सचिवालय में जागरुकता एवं सामान वितरण समारोह आयोजित करेगा, जिसमें भोरंज के विधायक सुरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और पात्र कामगारों को आवश्यक सामान वितरित करेंगे। समारोह में बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर भी उपस्थित रहेंगे और क्षेत्र के कामगारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।
श्रम कल्याण अधिकारी रश्मि ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं और कार्यक्रम में लाभान्वित किए जाने वाले कामगारों की सूची जारी कर दी गई है। इन्हें इंडक्शन हीटर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि लाभार्थी या उनके परिवार का कोई भी सदस्य कामगार कल्याण बोर्ड की पंजीकरण कॉपी और आधार कार्ड की प्रतिलिपि सहित सुबह 10 बजे से पहले आयोजन स्थल पर पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण करवा लें, ताकि उन्हें इंडक्शन हीटर प्राप्त करने में किसी तरह की दिक्कत न आ सके। श्रम कल्याण अधिकारी ने कहा कि जिन कामगारों के नाम सूची में है, वे एक नवंबर से पहले हमीरपुर के बस स्टैंड के निकट स्थित कामगार कल्याण बोर्ड के जिला कार्यालय में आकर टोकन नंबर प्राप्त कर लें।
चार नवंबर को शिविर में टोकन नंबर जमा करवाने पर कामगारों को इंडक्शन हीटर प्रदान दिए जाएंगे। टोकन नंबर या इंडक्शन हीटर प्राप्त करने के लिए कामगारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क अदा नहीं करना है। लाभार्थी या उनके परिवार का कोई सदस्य आधार कार्ड और बोर्ड की कॉपी साथ लाएं। अगर बोर्ड की कॉपी नहीं है तो आधार कार्ड अवश्य लाएं। अधिक जानकारी हेतु श्रम कल्याण कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-292305 पर संपर्क करें।

========================================

छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर तक
उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक ने सभी स्कूल प्रमुखों को दिए निर्देश

हमीरपुर 29 अक्तूबर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सभी छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए पात्र विद्यार्थियों से 15 नवंबर तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान ने जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं और उच्च पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों तथा मुख्यध्यापकों को सभी पात्र विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर सभी आवेदनों की वेरिफिकेशन और त्रुटिपूर्ण आवेदनों की पुनः ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 25 नवंबर तक पूरी की जानी है। लेकिन, सभी स्कूल प्रमुख इस प्रक्रिया को 18 नवंबर तक पूर्ण कर लें, ताकि अंतिम समय में किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो सके। सभी पात्र विद्यार्थियों के बैंक खाते, आधार कार्ड के साथ सीड होने चाहिए और इनके प्रमाण पत्र 25 नवंबर तक उपनिदेशक कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए।
उपनिदेशक ने बताया कि अगर स्कूल स्तर पर छात्रवृत्ति का कोई भी मामला लंबित रहता है। सत्यापित या पुनः सत्यापित नहीं होता है अथवा उसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो स्कूल प्रमुख और छात्रवृत्ति प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

=====================================

जागरूक व्यक्ति आपदा से होने वाले नुकसान को न्यून करने में होता है सहायक
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दी जानकारी


सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध कलाकारों द्वारा आज सोलन ज़िला के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को आपदा से बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
शिव शक्ति कला मंच कुनिहार के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत नण्ड तथा ग्राम पंचायत लौहारघाट में उपस्थित जनसमूह को आपदा न्यूनीकरण के सम्बन्ध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।
कलाकारों ने अवगत करवाया कि हिमाचल प्रदेश युवा हिमालय पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है और भूकम्प, भूस्खलन, हिमस्खलन जैसे कई प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को आपदा से बचाव के बारे में जानकारी होना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार के जानो-माल के नुकसान को न्यून किया जा सके।
हिम सांस्कृति दल ममलीग के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत सूरजपुर के पिपलूघाट तथा ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अवगत करवाया कि आपदा की स्थिति में नुकसान को न्यून करने के लिए मकानो का निर्माण सुरक्षित स्थान पर गुणात्मक सामग्री द्वारा करना आवश्यक है। लोगों को अवगत करवाया गया कि आपदा से बचाव के लिए पारम्परिक निर्माण प्रथाओं को अपनाकर भी नुकसान को कम किया जा सकता है।
कलाकारों ने लघु नाटिका के माध्यम से अवगत करवाया कि अचानक आई आपदा के दौरान धैर्य रखना आवश्यक है। आपदा की स्थिति में जागरूक व्यक्ति किसी भी प्रकार के नुकसान को न्यून करने में सहायक सिद्ध होता है।
इस दौरान लोगों को हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नण्ड की प्रधान सपना देवी, ग्राम पंचायत लौहारघाट के प्रधान रहुवंश पराशर, ग्राम पंचायत सूरजपुर के प्रधान ओम प्रकाश, ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान बंसी राम, ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के उप प्रधान हेमराज सहित ग्रामीण उपस्थित थे।