हमीरपुर, 29 अक्तूबर। गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, हमीरपुर (हि.प्र.) में बुधवार को एच.पी.टी.यू. स्पोर्ट्स मीट का भव्य शुभारंभ किया गया। परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री कमल देव सिंह कंवर, रजिस्ट्रार, हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एच.पी.टी.यू.), हमीरपुर रहे।इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार, डीन एकेडमिक्स, एच.पी.टी.यू. विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

स्वागत संबोधन गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सचिव डॉ. रजनीश गौतम ने प्रस्तुत किया। समूह के प्रबंध निदेशक श्री जगदीश गौतम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनसे पूरा परिसर उत्साह और जोश से भर उठा।

मुख्य अतिथि श्री कमल देव सिंह कंवर ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस का माध्यम हैं, बल्कि यह अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना जैसे जीवन मूल्यों को भी सिखाते हैं। उन्होंने छात्रों से इन गुणों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया। तीन दिवसीय इस स्पोर्ट्स मीट में प्रदेश के 25 कॉलेजों की लगभग 700 छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, कैरम बोर्ड, जूडो, शतरंज, पिकलबॉल आदि खेल शामिल हैं। उद्घाटन मैच कबड्डी प्रतियोगिता से आरंभ हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 31 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा।