चण्डीगढ़, 04.11.25- : साहित्यकार डॉ. विनोद कुमार शर्मा की साहित्य साधना और लगन को देखते हुए साहित्य कलश परिवार पटियाला ने प्रभात परवाना, बारादरी, पटियाला में कवि सम्मेलन एवं साहित्यिक समारोह में हर्ष कुमार 'हर्ष' साहित्य गौरव सम्मान 2025 एवं 2100 रूपये राशि सहित अभिनन्दन पत्र ससम्मान भेंट किया।

साहित्य कलश पटियाला ने यह सम्मान भेंट करते हुए कहा कि डॉ विनोद शर्मा को सम्मानित करते हुए वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।