जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे
जिला परिषद की अध्यक्ष बबली देवी ने दिलाई तंबाकू सेवन के विरुद्ध शपथ
हमीरपुर 12 नवंबर। जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक बुधवार को बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में परिषद के विभिन्न सदस्यों की ओर से उठाए गए मुद्दों एवं प्रश्नों पर संबंधित अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की गई। कई पुराने मुद्दों के बारे में भी अधिकारियों से जवाब तलब किया गया।
बैठक में बडैहर पंचायत के लिए बनी कूहल की मुरम्मत, चैंथ खड्ड के तटीयकरण , एच०डब्लू०सी० धमरोल, चन्दरूही के भवनों एवं परिसरों की मुरम्मत, सड़कों के मुरम्मत कार्यों, जल निकासी के लिए जल प्रबंधन कार्य, राजस्व के लंबित पड़े कार्यों, खनन कार्यों , विद्युत आपूर्ति संबंधित कार्यों और कई अन्य जनसमस्याएं एवं महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा की गई।
परिषद की अध्यक्ष बबली देवी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सभी सदस्यों की ओर से उठाए गए जनहित के मुद्दों एवं समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ये सभी मुद्दे सीधे तौर पर आम जनता से जुड़े हुए हैं। इसलिए, इनके निवारण में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए। बैठक से पहले परिषद की अध्यक्ष बबली देवी ने सभी को तंबाकू सेवन के विरुद्ध शपथ दिलाई।
इस अवसर पर एडीसी अभिषेक गर्ग ने भी सभी संबंधित अधिकारियों को जिला परिषद के सदस्यों की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक का संचालन जिला पंचायत अधिकारी एवं परिषद की सचिव बबीता गुलेरिया ने किया। जबकि, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने परिषद के सदस्यों को अपने-अपने विभागों से संबंधित मुद्दों की ताजा स्थिति से अवगत करवाया।
=======================================
क्लब महिंद्रा धर्मशाला में भरे जायेंगे एग्जीक्यूटिव एवं सुपरवाइजर के पद, साक्षात्कार 18 नवम्बर को
धर्मशाला, 12 नवंबर: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने सूचित किया है कि क्लब महिंद्रा धर्मशाला द्वारा एग्जीक्यूटिव एवं सुपरवाइजर (पुरूष एवं महिला) के 02 पद क्षेत्रीय रोज़गार अधिकारी धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों हेतु शैैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट के साथ गुड कम्युनिकेशन स्किल रखी गई है तथा आयु 18 से 45 वर्ष तक रखी गई है। आवेदक को कम्पनी द्वारा 12750 से 17640 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की काॅपी व अनुभव प्रमाणपत्र यदि हो तो साथ लेकर 18 नवम्बर को सुबह 9ः00 बजे क्लब महिंद्रा सिद्वपुर धर्मशाला पहुंचकर कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय साईट पर साक्षात्कार का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। सभी इच्छुक आवेदक को साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही क्लब महिंद्रा की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाईल 8091453215 पर भी संपर्क कर सकते है।
==========================================
सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक बढ़ाई गई
ई-केवाईसी न करवाने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन होगी बंद
मंडी, 12 नवम्बर। जिला कल्याण अधिकारी मंडी समीर ने जानकारी दी है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 नवम्बर कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे 15 नवम्बर तक अपना ई-केवाईसी अवश्य करवा लें, अन्यथा उनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन इस त्रैमास (अक्तूबर से दिसम्बर) से रोक दी जाएगी।
जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि पात्र लाभार्थी अपने निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र में जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। उन्होंने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे किसी भी असुविधा से बचने और अपनी पेंशन निर्बाध रूप से प्राप्त करते रहने के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।
=============================================
सोलन दिनांक 12.11.2025डिजिटल फसल सर्वेक्षण के लिए नियुक्त होंगे निजी सर्वेक्षकएग्रीस्टैक के अंतर्गत सोलन ज़िला में भी डिजिटल फसल सर्वेक्षण करने के लिए निजी सर्वेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। यह जानकारी उप निदेशक कृषि डॉ. देव राज कश्यप ने दी।डॉ. देव राज कश्यप ने कहा कि यह डिजिटल फसल सर्वेक्षण विभिन्न राजस्व ग्रामों में विभिन्न स्तरों पर बोई गई फसलों के लिए खसरा एवं भू अभिलेख के अनुसार डिजिटल रूप में किया जाएगा।उपनिदेशक कृषि ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार निजी सर्वेक्षक की नियुक्ति के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास वैध आधार कार्ड, बैंक विवरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ए.टी.एम., बी.टी.एम., पर्यवेक्षक, हिमाचल प्रदेश शिवा, जाइका, ए.ई.ओ., पशु सखी, बेरोज़गार बी.एस.ई. के अतिरिक्त कृषि स्नातक, बागवानी स्नातक, वानिकी स्नातक, स्वयं सहायता समूह, पैक्स के सचिव, पटवारी और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि प्रत्येक सर्वेक्षक को इस सर्वेक्षण के लिए प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित उपयुक्त प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।डॉ. कश्यप ने कहा कि उम्मीदवार को डिजिटल फसल सर्वेक्षण में डाटा संग्रह के लिए एंड्रॉयड फोन पर मोबाइल ऐप्लिकेशन का ज्ञान होना चाहिए।इच्छुक उम्मीदवार केवल एंड्रॉयड फोन के माध्यम से वेबसाइट hpsdc.agristack.gov.in/crop-survey-hp पर अथवा प्ले स्टोर पर उपलब्ध ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं।