नीलोखेड़ी-12.11.25-: हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी में आज से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम "ऑन सोर्स रेवेन्यू" विषय पर प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेन्द्र सिंह चौहान के करकमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. वीरेन्द्र सिंह चौहान ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऑन सोर्स रेवेन्यू एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि पंचायतों को अपने स्थानीय संसाधनों का समुचित उपयोग कर राजस्व बढ़ाने पर बल देना चाहिए, ताकि विकास कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम पंचायतों को सशक्त एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें एडीपीएम, टैक्सेशन ऑफिसर, प्रोजेक्ट ऑफिसर (इकोनॉमिक्स) सहित विभिन्न पदों पर कार्यरत अधिकारी शामिल हैं। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के विषय को अत्यंत उपयोगी और व्यवहारिक बताया