KULLU.14.11.25-क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज (CNC) कुल्लू ने 14 नवंबर को गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, गांधी नगर में उत्साहपूर्वक बाल दिवस मनाया। CNC के छात्रों ने स्कूल के बच्चों को मौखिक स्वच्छता और सही तरीके से हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए रोचक नाटक और गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं। उनकी रचनात्मक प्रस्तुतियों ने सीखने को मज़ेदार और उपयोगी बनाया।
बच्चों में मिठाइयाँ, टॉफियाँ और छोटे उपहार वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी और उत्साह झलक उठा। सभी बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने इस अवसर को यादगार बना दिया। दोनों संस्थानों के शिक्षकों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों की मुस्कान देखकर प्रसन्न हुए।
कार्यक्रम का नेतृत्व एसोसिएट डायरेक्टर सुश्री ज्योति मार्या मसीह ने किया, जिनके साथ पूर्व निदेशक श्री सैमुअल श्रेष्ठ मसीह एवं कॉलेज के संकाय सदस्य उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम सीख, हँसी और सौहार्द से भरपूर एक सुंदर और हृदयस्पर्शी उत्सव साबित हुआ।
क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज राष्ट्र और विश्व के सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देता है।