चंडीगढ़, 14 नवंबर। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी सरकार पर हजारों करोड़ रूपए का धान घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार और राइस मिलरों ने मिलीभगत करके मंडियों में सरेआम फर्जी गेट पास बनाए, बिहार और उत्तर प्रदेश से ट्रकों में भर-भर कर सस्ता धान लाए, रिकॉर्ड में फर्जी धान खरीद दिखाई गई और इन फर्जी चीजों की करोड़ों रूपए की पेमेंट भी कर दी गई। भ्रष्टाचार इस कदर बीजेपी की सरकार की रग-रग में फैल चुका है कि डिफॉल्टर मिलरों को भी मिलिंग के लिए धान दिया गया और हर बार की तरह इस बार भी उन्हीं डिफॉल्टर राइस मिलरों ने बीजेपी सरकार के संरक्षण में फर्जीवाड़ा करके दबा के घोटाला किया और हजारों करोड़ रूपए हजम कर गए। अबकी बार जलभराव एवं हल्दी बिमारी के कारण उपज 35 से 40 प्रतिशत कम हुई लेकिन फिर भी मंडियों में तय लक्ष्य से कहीं ज्यादा धान आया। यही भ्रष्टाचार का हाल पैक्सों में भी जम कर चला और किसान खाद के लिए तरस और किसानों के लिए आए खाद को कालाबाजारी करके सरेआम बेचा गया। किसानों को अपने घर की महिलाओं के साथ सुबह 4 बजे लाइन में लगकर भी खाद की जगह लाठियां मिली। अगर किसी किसान को थोड़ा बहुत खाद मिला भी तो उसके साथ फसल के लिए जो जरूरी नहीं था वो सामान खरीदने पर मजबूर किया गया। आज हरियाणा में बीजेपी की सरकार में किसान, मजदूर छोटा व्यापारी और कर्मचारी समेत सभी वर्ग बेहद दुखी हैं और बीजेपी से बुरी तरह से त्रस्त हैं।