सोलन -दिनांक 14.11.2025
संयुक्त प्रयासों से ही चिट्टे जैसे नशे पर लगेगी लगाम - मनमोहन शर्मा
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 15 नवम्बर, 2025 से चिट्टा को जड़ से समाप्त करने के लिए निर्णायक मुहिम आरम्भ की जा रही है। इस मुहिम में सभी नागरिकों तथा विभागों का सहयोग अपेक्षित है।
उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों से ही चिट्टे जैसे नशे पर लगाम लगाई जा सकती है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने तथा दीर्घ अवधि तक इसके सकारात्मक प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक समितियां गठित करने के निर्देश दिए।
मनमोहन शर्मा आज यहां चिट्टे के विरूद्ध 15 नवंबर, 2025 से कार्यान्वित किए जाने वाले अभियान की तैयारियों के विषय में ज़िला स्तर के अधिकारियों के साथ आयोजित वर्चुअल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस आंदोलन में ज़िला के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में ज़िला के समस्त सरकारी विभाग, गैर सरकारी संस्थाएं, पंचायती राज संस्थाएं, समस्त शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सहायता समूह, युवा वर्ग और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के अतिरिक्त पेंशनर्स संघ के सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि चिट्टे के खिलाफ 15 नवम्बर, 2025 से आरम्भ होने वाला यह अभियान आगामी तीन माह तक चलेगा। यह चिट्टा के खिलाफ प्रदेश सरकार की निर्णायक लड़ाई होगी।
चिट्टा के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा ताकि ज़िला से चिट्टे का समूल नाश सुनिश्चित किया जा सका।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी उपस्थित थे। अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुडे़े।
=======================================
आया व हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 17 नवम्बर को
पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए पार्ट टाइम आया व हेल्पर के रिक्त पदों की भर्ती के लिए कैंपस भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू पुनः 17 नवम्बर, 2025 को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों ने 11 नवम्बर, 2025 को कैंपस इंटरव्यू में भाग लिया है, उन्हें 17 नवम्बर, 2025 को भाग लेने की आवश्यक नहीं है।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पद मैसर्ज़ साईं राम सिक्योरिटी एण्ड प्लेसमेंट सर्विस शिमला द्वारा ज़िला सोलन के कण्डाघाट, कुठाड़ व धुन्धन शिक्षा खण्डों के राजकीय विद्यालयों में आउटसोर्स आधार पर भरे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व आयु 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी दस्तावेज़ जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, 10वीं प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, पास पोर्ट साइज 02 फोटोग्राफ तथाा अन्य प्रमाण पत्रों सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 17 नवम्बर, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 90343-81506 व 82191-13461 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
===========================================
विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से आज विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर कुमारहट्टी के हरिपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी बी.सी.सी. समन्वयक राधा चौहान ने की।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति के रक्त में आवश्यकता से अधिक शर्करा की मात्रा बढ़ने को मधुमेह कहते हैं। मधुमेह व्यक्ति के शरीर के हाथ, पांव, नेत्र, हृदय व मस्तिष्क को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि ज्यादा भूख लगना, मुंह सूखना या ज्यादा प्यास लगना, नेत्र ज्योति पर असर पढ़ना, त्वचा सूखी रहना, पैरों की अंगुलियों में ज़ख्म हो जाना, जल्दी थकावट होना, रक्तचाप का बढ़ना इत्यादि मधुमेह के मुख्य लक्षण हैं।
उन्होंने कहा कि मीठे का कम सेवन करना, तले हुए भोजन से बचना, नियमित व्यायाम, वज़न कम करना मधुमेह से बचाव के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जीवनशैली व आहार में परिवर्तन कर मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है।
कार्यक्रम में लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया।